गुरुवार को इंदौर के कर सलाहकार एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने आयकर विभाग के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया।
टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन, इंदौर सीए शाखा एवं आयकर विभाग द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन आयकर भवन प्रांगण में किया गया जिसमे अतिथि के रूप में इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल के अकाउंटेंट मेंबर सीए बी एम् बियानी, न्यायिक सदस्य श्री परेश जोशी एवं आयकर प्रधान आयुक्त श्री राहुल रमन एवं आयकर प्रधान आयुक्त श्री राजाराम साह थे l
विशेष अतिथि आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल के लेखा सदस्य सीए बी एम बियानी ने कहा कि इंदौर की जनता ने सफाई तथा खानपान में पुरे देश में विशिष्ठ स्थान बनाया है वैसे ही इंदौर की जनता कराधान के मामलों में अनुशासित है l उन्होंने कहा कि इंदौर में हर उत्सव जिस आत्मीयता और जोरशोर से मनाया जाता है वैसा उदाहरण पुरे भारतवर्ष में देखने को नहीं मिलता है l
न्यायिक सदस्य श्री परेश जोशी ने कहा कि दिवाली मिलन जैसे कार्यक्रम से बार और बैंच (विभाग और सीए) के बीच की दुरी समाप्त होती है तथा दोनों अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर पाते हैं l
प्रधान आयकर आयुक्त श्री राहुल रमन ने कहा कि भारत देश विविधताओं वाला देश हैl पुरे देश में दीपावली अलग अलग कारणों से मनाई जाती है लेकिन मनाने का तरीका एक ही होता है l ऐसे त्यौहार अखंड भारत की भावना को बलवती करते हैं l
श्री राजाराम साह ने कहा कि आयकर दाता देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं l उन्होंने कहा कि आयकर विभाग अब पूर्णतः पारदर्शिता और जवाबदेहिता के साथ कर प्रशासन के कार्य के द्वारा देश की सेवा कर रहा है l उन्होंने कहा कि कर प्रशासन के कार्यों में सीए की भूमिका की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सीए एवं कर सलाहकार करदाता एवं आयकर विभाग के बीच की महत्वपूर्ण धुरी होती है तथा सीए कर प्रशासन में एक सेतु की भूमिका अदा करते हैंl
टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीए जे पी सराफ ने स्वागतीय उद्बोधन देते हुए कहा कि समय के साथ साथ त्यौहार मनाने के तरीकों में भी परिवर्तन आ रहा है l बढ़ते प्रदुषण के चलते हमें पर्यावरण हितेषी पटाखे जलाने चाहियें।
इंदौर सीए शाखा के चेयरमेन सीए रजत धानुका ने कहा कि दीपावली अंधकार से प्रकाश की और जाने की प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम का सञ्चालन टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने किया एवं कहा कि हमें अपने साथ साथ समाज के शोषित, पीड़ित वंचित वर्ग जो कि हमारे अपने ही हैं, वे भी त्यौहार अच्छे से मना पाएं इसकी भी चिंता करनी चाहिए।
पूर्व अध्यक्ष सीए एस एन गोयल ने काव्य के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि आप ये 11 दीपक पूरे वर्ष भर प्रज्ज्वलित रखें
एक दीपक आस का
एक दीपक विश्वास का
एक दीपक प्रेम का
एक दीपक शांति का
एक दीपक मुस्कुराहट का
एक दीपक अपनों के साथ का
एक दीपक अच्छे स्वास्थ्य का
एक दीपक भाईचारे का
एक दीपक आशीर्वाद का
एक दीपक बच्चों के दुलार का
एक दीपक निःस्वार्थ सेवा का
धन्यवाद् अभिभाषण इंदौर सीए शाखा के सचिव सीए मिलिंद वाधवानी ने दिया l इस अवसर पर टीपीए की नई मेंबर्स डायरेक्टरी का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर सीए विजय बंसल, सीए विहाय बंसल, सीए शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सीए आनंद जैन, सीए निधि बंग, सीए सुनील पी जैन, सीए मनोज पी गुप्ता, सीए संकेत मेहता, सीए दीपक माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे l
addComments
एक टिप्पणी भेजें