सईद नादाँ, बेगमगंज
नगरीय क्षेत्र में एमपीआरडीसी के द्वारा करीब 4 वर्ष पूर्व सागर -भोपाल सड़क का निर्माण रुद्र कन्ट्रेक्सन कंपनी के द्वारा 14 करोड़ से ऊपर की लागत से कराया गया था। पर एक -एक फिट गहरे गड्ढे होने से आए दिन दुघर्टना होने से अब तक कई लोग घायल हो गए वहीं सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल के सामने वाले क्षेत्र में सड़क पर गहरे -गहरे गड्ढों के कारण वहां के स्टूडेंट्स बाइक गड्ढे में गिरने से चोटिल हो रहे हैं।
स्कूल के स्टूडेंट्स सुनीता जैन , मोहनी यादव ,मनीष जैन , प्रकाश पटेल , राजीव गौर , प्रवीण जैन , माधो सिंह लोधी , रजनी यादव , यावर खान , उवेश खान , मोहन साहू , मोहन शर्मा , राजीव तिवारी इत्यादि का कहना है कि सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल के सामने सड़क पर बहुत गहरे गड्ढे है , जिनके कारण आए दिन स्टूडेंट्स की बाइक गड्ढे में आने से दुर्घटनाग्रस्त होने से वो चोटिल हो रहे हैं।
जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल इस पर ध्यान देकर सड़क के गड्ढों को भरवाना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लग सके।
इधर लोकनिर्माण विभाग सड़क को दूसरे विभाग की बताकर पल्ला झाड़ता आ रहा है तो नगरपालिका प्रशासन भी इसकी सुध नहीं ले रहा है।
संबंधित ठेकेदार रुद्र कन्ट्रेक्सन द्वारा एमपीआरडीसी के माध्यम से ही करीब 4 वर्ष पूर्व करीब 16 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कराया गया था लेकिन गारंटी पीरियड में होने के बावजूद सड़क का मेंटिनेंस नहीं किया गया बल्कि नाम पर मात्र औपचारिकता होने से सड़क दिनप्रतिदिन बर्बाद होती चली गई और आज जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। इसके साथ ही सड़क के दोनों तरफ बनाई गई नालियां भी क्षतिग्रस्त होकर जगह - जगह से टूट गई है।
नगरीय क्षेत्र की सीमा के अंदर कोलूघाट मंदिर के सामने से सुमेर की सीमा तक 300 से ऊपर गहरे गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं।
सबसे ज्यादा चकला नाला , कॉलेज रोड़ , कृषि मंडी के सामने , सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के सामने , दशहरा मैदान , न्यायालय , जनपद पंचायत , नया बस स्टैंड , स्वराज ट्रैक्टर के सामने , पुराना बस स्टैंड , सागरमल पुलिया सहित शहरी क्षेत्र की सड़क गहरे गड्ढों में बदल गई है।
पिछले एक साल से सड़क का मेंटिनेंस नहीं होने के कारण सड़क और ज्यादा खराब हो गई है। जिसके कारण अभी तक कई वाहन दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हुए तो दो की जान जा चुकी है जिनके प्रकरण पुलिस रोजनामचे में दर्ज है।
इस संबंध में एमपीआरडीसी जरनल मैनेजर सोनाली सिन्हा से कांटेक्ट किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।
फोटो - बेगमगंज नगरीय क्षेत्र की सड़क गड्ढों में तब्दील ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें