दीपावली पर सफाई कर्मियों के समर्पण को मिला सम्मान, धनतेरस पर भी निभाया स्वच्छता का संकल्प

 


महू। दीपावली जैसे हर्षोल्लास के पर्व पर जब हर घर रोशनी से जगमगा रहा था, वहीं नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने वाले सफाई कर्मियों ने अपने कर्तव्य के प्रति अद्भुत समर्पण दिखाया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर नगर महू छावनी परिषद को सफाई में नम्बर वन बनाने वाले इन कर्मठ योद्धाओं ने धनतेरस के पावन अवसर पर भी अपने कार्य से अवकाश नहीं लिया। वे पूरे समर्पण भाव से शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखने में जुटे रहे।

इनकी निस्वार्थ सेवा और त्याग को सम्मान देने के लिए महू के छोटू बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर्स द्वारा हरि फाटक स्थित कंचन गली तिराहा पर वार्ड क्रमांक 2 के सभी सफाई कर्मचारियों को मिठाई वितरित की गई। इस पहल ने दीपावली के इस पर्व पर समाज में एक सुंदर संदेश दिया कि खुशियों के इस त्यौहार में उन हाथों को भी याद रखा जाए जो हर दिन हमारे शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखते हैं।

मिठाई वितरण के दौरान उपस्थित लोगों ने सफाई कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। सभी ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में स्वच्छता के इस अभियान को और भी मजबूत बनाया जाएगा, ताकि महू स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी बना रहे।


टिप्पणियाँ