महू. महू की सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखरने के लिए जरूरत मंद बच्चों के साथ उनके गांव पहुंच कर सार्थक दीपावली मनाई. सामाजिक विचार मंच,खनूजा टेंट हाउस,रोटरी क्लब ऑफ महू कैंट,अमरनाथ यात्रा ग्रुप,रोटरी क्लब,इनरव्हील क्लब और धनसिंह बिष्ट एजुकेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम नंदगांव और ग्राम छापरिया के 200 बच्चों को मिठाई पैकेट, फुलझड़ी के पैकेट, बच्चों के पॉप अप पैकेट दूध के पैकेट,बिस्किट पैकेट,चॉकलेट,केले के साथ साथ सभी बच्चों को पढ़ाई के सामान के रूप में पेंसिल का सेट प्रदान किया गया.



.jpeg)

addComments
एक टिप्पणी भेजें