महू की सामाजिक संस्थाओं ने गांव पहुंच कर 200 बच्चों संग मनाई सार्थक दीपावली

 


महू. महू की सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखरने के लिए जरूरत मंद बच्चों के साथ उनके गांव पहुंच कर सार्थक दीपावली मनाई. सामाजिक विचार मंच,खनूजा टेंट हाउस,रोटरी क्लब ऑफ महू कैंट,अमरनाथ यात्रा ग्रुप,रोटरी क्लब,इनरव्हील क्लब और धनसिंह बिष्ट एजुकेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम नंदगांव और ग्राम छापरिया के 200 बच्चों को मिठाई पैकेट, फुलझड़ी के पैकेट, बच्चों के पॉप अप पैकेट दूध के पैकेट,बिस्किट पैकेट,चॉकलेट,केले के साथ साथ सभी बच्चों को पढ़ाई के सामान के रूप में पेंसिल का सेट प्रदान किया गया.



संस्था के
रमेश जैन राही,अनिल नरवल,जसवंत सिंह बिष्ट और अशोक दीक्षित द्वारा सर्वप्रथम लक्ष्मी पूजन कर कार्यकम की विधिवत शुरुआत की गईं, तत्पश्चात दीपावली की महत्वत्ता के बारे में बच्चों को राजेश पाटीदार द्वारा उद्बोधन दिया गयाडॉ अनुपम श्रीवास्तव और डॉ आनंद चौरसिया द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.



इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं की तरफ से राजीव खनूजा
, आशीष जैन,बालकृष्ण कौशल,प्रदीप नीम,आशीष श्रीवास्तव,विजय परदेशी,डा लक्की खंडेलवाल,मुकेश राठौर, सतीश डाबर आदि उपस्थित रहे. अंत में सभी का आत्मिक आभार मनीष श्रीवास्तव द्वारा प्रकट किया गया.


टिप्पणियाँ