गैरतगंज नपाध्यक्ष व भाजपा अध्यक्ष का जेल वारंट , बेहोशी का नाटक करके अस्पताल में हुए भर्ती


सईद नादां, रायसेन

जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर गैरतगंज में आज शासकीय सिविल अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉ. अरनिष्ट लाल के साथ डियूटी के दौरान करीब 5 माह पूर्व मारपीट करने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश सिंघई एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय संजू जैन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था ।

आज गैरतगंज न्यायालय में पुलिस ने उक्त प्रकरण के चालान पेश करने के साथ दोनों आरोपितों को भी कस्टडी में लेकर न्यायालय में पेश किया था। 

उक्त प्रकरण में न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश मनीष रघुवंशी ने दोनों आरोपितों का जेल वारंट बनाकर न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश जारी किए तो जेल वारंट कटने का सुनते ही दोनों नेताओं ने बेहोशी का नाटक किया ओर गिर पड़े तब पुलिस कस्टडी में ही दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रायसेन रेफर कर दिया।

हाईप्रोफ़ाइल राजनीतिक ड्रामे के चलते दोनों को जेल भेजने की जगह डॉक्टरों से सेटिंग के तहत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायसेन जिला अस्पताल में भाजपा के वरिष्ठ नेता व नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश सिंघई एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सजंय संजू जैन दोनों का इलाज जारी।

दोनों भाजपा नेताओं पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य कई धाराओं में गैरतगंज पुलिस ने मामला किया था।

नपाध्यक्ष जिनेश जैन एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय संजू जैन पर बीएनएस की धारा 121/1 धारा 296 धारा 351/3 धारा 3/5 धारा 3/4 और धारा 132 में हुआ है मामला दर्ज।

दोनों नेताओं ने ड्यूटी पर मौजूद बीएमओ डॉ. अरनिष्ट लाल के साथ जमकर मारपीट की थी । तब सीएमएचओ ने दोनों आरोपितों के राजनीतिक रसूख के चलते उल्टा डॉक्टर को ही जिला अस्पताल में अटैच कर दिया था। तभी से दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया और वो अपराधी होते हुए भी सरेआम गैरतगंज सहित जिले भर में घूंमकर राजनीति और अपना व्यापार करते रहे थे। जबकि कांग्रेस सहित पीड़ित पक्ष ने पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की लगातार मांग की गई लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस उन पर हाथ डालने से डरती रही ओर आज भी उन्हें बचाने की नाकाम कोशिश की लेकिन न्यायालय की निष्पक्षता से वो बच नहीं सके।



टिप्पणियाँ