अशासकीय बेबी कॉन्वेंट स्कूल रायसेन में अनियमित पाठ्यक्रम पढ़ाने पर प्रधानाध्यापक और संचालक को नोटिस जारी, स्कूल की शिक्षण सामग्री की जांच हेतु गठित की गई समिति


सईद नादां, रायसेन

 रायसेन स्थित अशासकीय बेबी कॉन्वेंट स्कूल में अनियमित पाठ्यक्रम पढ़ाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक द्वारा अशासकीय बेबी कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसके साथ ही स्कूल की शिक्षण सामग्री की जांच हेतु समिति भी गठित की गई है।

 जिला शिक्षाधिकारी डीडी रजक ने बताया कि समाचार पत्र में प्रकाशित खबर अनुसार अशासकीय बेबी कॉन्वेंट स्कूल में अनियमित पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है। विद्यार्थियों से प्राप्त पट्टी पहाड़ा में छपी हिन्दी वर्णमाला में इस्लाम धर्म के प्रतीक चिन्ह जैसे क से काबा, न से नमाज, ह से हिजाब आदि शब्दों का प्रयोग किया गया है! जबकि मान्यता गाईडलाईन के मुताबिक स्कूल में धर्म विशेष के प्रतीक चिन्हों वाली पाठ्यक्रम सामग्री नहीं पढ़ाई जा सकती है। आरटीई मान्यता नियमों का उल्लंघन किए जाने के फलस्वरूप अशासकीय बेबी कॉन्वेंट स्कूल रायसेन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है कि क्यों ना विद्यालय के विरूद्ध मान्यता समाप्ती की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। इस संबंध में अशासकीय बेबी कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाध्यापक/संचालक को अपना प्रतिवाद सप्रमाण 03 दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिवाद समाधानकारक नहीं पाए जाने अथवा निर्धारित समय पर प्रस्तुत नहीं किए जाने पर अशासकीय बेबी कॉन्वेंट स्कूल के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

स्कूल की शिक्षण सामग्री की जांच हेतु समिति गठित 

 रायसेन स्थित अशासकीय बेबी कॉन्वेंट स्कूल में अनियमित पाठ्यक्रम पढ़ाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त स्कूल की शिक्षण सामग्री की जांच हेतु समिति गठित की है।

 जिसमें सहायक संचालक सुश्री ऐश्वर्या मूंदड़ा, शासकीय सांदीपनी विद्यालय सांची के प्राचार्य अनिल दीक्षित तथा सांची विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक अयोध्या प्रसाद शर्मा को शामिल किया गया है।



टिप्पणियाँ