बेगमगंज में उत्साह से मनाया कजलियां पर्व

  


सईद नादाँ, बेगमगंज

   बुंदेलखंड का सुप्रसिद्ध पर्व कजलियां का त्योहार अच्छी वर्षा , फसलों की अच्छी पैदावार एवं सुख समृद्धि की कामना के साथ परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ सनातनी धर्मालंबियों द्वारा गांधी बाजार में मनाया गया।

सियावस हिन्दू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र सिंह तोमर को पूर्व अध्यक्ष संतोष राय ने पगड़ी बांधकर एवं तलवार भेंट करके कार्यभार सौंपा ।

समारोह में पहुंचे सभी अथितियों एवं समिति के संरक्षकों , सभी अखड़ों के उस्तादों - संचालकों एवं मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष हाजी शफीक अली एवं मीडियाकर्मियों का अध्यक्ष डॉ. तोमर ने आदरभाव से पुष्मलाओं एवं केसरिया पट्टी से सम्मान किया।

नगर के विभिन्न मोहल्लों से महिलाओं का समूह सम्मानपूर्वक कजलियों की टोकरी सिर पर लेकर आल्हा ऊदल की वीरगाथा एवं कजरी गीत गाती हुई समारोह स्थल पर पहुंची।

 हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष डॉ.जितेंद सिंह तोमर एवं अतिथिगण पंडित शिवनारायण शास्त्री के करकमलों से संपन हुई भुजरियों की पूजा- अर्चना में शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र पटेल , नपाध्यक्ष संदीप लोधी एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता राजेन्द्र सिंह तोमर , मलखान सिंह जाट , संतोष कण्ड्या ,प्रताप सिंह जाट ,कमल साहू , राजेश यादव , अजय जाट , उपेंद्र ठाकुर , संजय राय , विजय पहलवान , राजकुमार गुप्ता , संदीप विश्वकर्मा , संजय सोलंकी , सहित सभी पूर्व अध्यक्ष -संरक्षक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।

 वहीं ढ़ोल-नगाड़े , झांझ -मंजीरा , मृदंग जैसे वाद्ययंत्रों की धुन पर थिरकते लोक कलाकारों द्वारा पांव में घुंघरुओं की रुन झुन के साथ नांचते - थिरकते हुए आल्हा-ऊदल व कजरी गीत एवं पारंपरिक लोक गीत ,धर्म गीत , ऋतु गीत जो खुशी और उत्साह को दर्शा रहे गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। संचालन आदित्य श्रीवास्तव ने किया।

समारोह समापन के बाद महिलाओं के समहू अपनी -अपनी भुजरियों की टोकरी सिर पर लेकर गाजे-बाजे के साथ बीना नदी, सेमरी नदी , चकला नाले पहुंची और पूजा-अर्चना के बाद उन्हें श्रद्धा से विसर्जित कर दिया।

फोटो - हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में संपन हुआ काजरियां पर्व ।

टिप्पणियाँ