सईद नादां, रायसेन
जिला मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक 3 में संचालित एक निजी प्राइमरी बेबी कान्वेंट स्कूल की प्राचार्या द्वारा कुछ पट्टी पहाड़े बांटे गए। जिनकी वर्णमाला में क से काबा, म से मस्जिद, न से नमाज जैसे धर्म विशेष की सामग्री होने की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे स्कूल पहुंचकर हंगामा करते हुए प्राचार्या का घेरावकर विरोध प्रदर्शन किया।
एसडीपीओ प्रतिभा शर्मा ने बताया कि खबर मिलते ही कोतवाली प्रभारी नरेंद्र गोयल पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया। मामला शिक्षा विभाग से संबंधित है जिसे जिला शिक्षाधिकारी के संज्ञान में ला दिया है।आगे की कार्रवाई उन्हें करना है।
जिला शिक्षाधिकारी डीडी रजक का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है , जांच कराई जाएगी। गाइडलाइन के अनुसार स्कूल में धर्म विशेष के प्रतीक चिन्हों वाली पाठ्य सामग्री नहीं पढ़ाई जा सकती है। मामले की जांच की जा रही है।
प्राचार्या आईए कुरेशी ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि एक दो किताबे उनकी गलती से बच्चों तक चली गई थी। जिनमें उर्दू - हिंदी के मिक्स पहाड़े वाले शब्द लिखे थे। यह पट्टी पहाड़े उन्होंने भोपाल से मंगाए थे। जिनमें विक्रेता की गलती से 3 - 4 ऐसे उर्दू -हिंदी मिक्स भाषा के पहाड़े आ गए जो मदरसों में पढ़ाए जाते हैं।
उन्हें इस पाठ्य सामग्री के बारे में जानकारी नहीं थी। वह 30 साल से शिक्षा के क्षेत्र में है और पहली बार गलती से दो छात्रों के पास यह पहाड़ा चला गया जबकि उन्होंने भोपाल से ऐसे पहाड़े मंगवाए भी नहीं थे।उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
addComments
एक टिप्पणी भेजें