किसान पर भालू ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल किया, रेफर

 




 सईद नादां, रायसेन

 जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर बम्होरी थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी के जंगल में मंगलवार की शाम करीब 6 बजे खेत पर काम कर रहे एक किसान पर अचानक भालू ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों से लोग लाठियां लेकर पहुंचे और उसे बचाया । भालू किसान को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।

 सिलवानी फॉरेस्ट ऑफिसर आदर्श मिश्रा ने बताया कि ग्राम पौड़ी निवासी कमल सिंह आदिवासी 45 वर्ष पर जंगल से लगे हुए अपने खेत में मक्के की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था , तभी अचानक भालू ने हमला कर दिया। कमल सिंह आदिवासी की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग लाठियां लेकर भागते हुए पहुंचे और भालू को खदेड़ा । भालू उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।

  हमले से उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया है , गहरे घाव चेहरे , हाथ कंधा के पास होकर वहां की चमड़ी उधड़कर लटक गई है।

 तत्काल उसे सिलवानी के सिविल अस्पताल में लाया गया डॉक्टर ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

रेंजर मिश्रा के अनुसार पीड़ित आदिवासी लघु किसान का इलाज वनविभाग द्वारा कराया जा रहा है और सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उसके परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

 उल्लेखनीय है कि एक वर्ष में यह तीसरी घटना इस क्षेत्र में भालुओं के द्वारा हमला करने की सामने आई है। जहां भालुओं की संख्या बढ़ने से वो अब इंसानों पर हमला करने लगे हैं।



टिप्पणियाँ