तेजरफ्तार कार-डंपर की भिड़ंत में कार सवार दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत

सईद नादां, रायसेन

 जिला मुख्यालय से 105 किलोमीटर दूर सिलवानी थाना अंतर्गत सिलवानी- गैरतगंज स्टेट हाईवे 44 पर बीती मंगलवार - बुधवार की रात्रि करीब 2 बजे एक तेजरफ्तार कार की डंपर में पीछे घुसते ही जोरदार हुई टक्कर से कार के परखच्चे उड़े , कार सवार दोनों भाइयों की घटना स्थल पर ही हुई मौत।

 सिलवानी एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि सागर जिले के गौरझामर निवासी चंद्रभान पटेल पिता नंदकिशोर पटेल 24 वर्ष एवं उसके चाचा का बेटा सत्यम पटेल पिता जुगलकिशोर पटेल 21 वर्ष अपनी ईको मारुति कार क्रमांक एमपी 15 जेडएल 4153 से सब्जी खरीदने भोपाल जा रहे थे कि बीती रात करीब 2 बजे सिलवानी में सलीम ढ़ाबे के सामने उनकी तेजरफ्तार कार की उस समय डंपर क्र. आरजे 17 जीबी 0 397 में पीछे से जोरदार टक्कर हो गई ,जब डंपर चालक ने ढ़ाबे के सामने रुकने के लिए डंपर की रफ्तार कम करके रुकना चाहा था लेकिन टक्कर होने के बाद भी डंपर चालक कार को करीब 400 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए और कार की बॉडी में दोनों युवक बुरी तरह फंस गए थे।

 खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मुश्किल कार को तोड़कर दोनों के शवों को निकाला। मृतकों के पास मिले आधारकार्ड में दिए पते के आधार पर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई जोकि रात में ही आ गए थे ।

मृतक के रिश्तेदार देवेंद्र यादव निवासी देवरी ने पुलिस को बताया कि वो सब्जी का धंधा करते हैं और भोपाल सब्जी लेने ही जा रहे थे।

 रात्रि अधिक होने के कारण दोनों के शवों का पोस्टमार्टम आज बुधवार की सुबह कराए जाने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है।

 पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।



टिप्पणियाँ