जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में औबेदुल्लागंज विजेता, बेगमगंज रहा उपविजेता

 


सईद नादाँ, बेगमगंज

खेल प्रतिभाओं को जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर चयनित किए जाने के उद्देश्य से सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल ग्रांउड पर ब्लॉक स्तरीय खो- खो खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई ।

प्रतियोगिता में अंडर बर्थ 14 अंडर 17 अंडर 19 बालक और बालिकाओं के बीच मैंच खेला गया।

 प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सेंट थॉमस कान्वेंट हॉयर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मरीना, उप प्राचार्या सिस्टर जेसी , डॉ. बेट्टी एवं मैनेजर सिस्टर बलसा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों में प्राचार्या सिस्टर मरीना , सीएम राइज स्कूल के व्यायाम शिक्षक आरजी नेमा, ब्लॉक खेल समन्वयक सुभाष रैकवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

मैंच प्रारंभ से पहले अतिथियों ने टॉस करके खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की।

कान्वेंट स्कूल के पीटीआई पीएस ठाकुर, मुकेश राजपूत,हर्ष राज ठाकुर, यशा जेन,वैष्णवी प्रजापति,अजय ठाकुर,रूबी खान,संस्कार तोमर, प्रदीप सेन ने रेफरशिप की। 

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल, पीएमश्री स्कूल, शासकीय सांदीपनि विद्यालय ,सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू पब्लिक स्कूल , महर्षि कान्वेंट स्कूल ,

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तुलसीपार की टीमों के बालक -बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल विजेता रहा। 

पीटीआई पीएस ठाकुर ने बताया कि ब्लॉकों में खो-खो प्रतियोगिता होने के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन हुई । जिसमें बेगमगंज , सिलवानी , उदयपुरा , बाड़ी , औबेदुल्लागंज एवं सांची की टीमों ने भाग लिया।

अंडर 14 एवं 17 में बालक की टीम में ब्लॉक बेगमगंज का सांची से मैच होने पर विजेता बेगमगंज रहा एवं सेमी फायनल बेगमगंज -बाड़ी के बीच होने पर बेगमगंज विजेता रहा जबकि फायनल प्रतियोगिता बेगमगंज - औबेदुल्लागंज के बीच हुई जिसमें विजेता औबेदुल्लागंज रहा।

बालिका अंडर 14-17 में सिलवानी -बेगमगंज में सेमी फायनल में बेगमगंज की टीम आई जबकि फायनल बेगमगंज - औबेदुल्लागंज के बीच हुआ इसमें भी औबेदुल्लागंज विजेता रही।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से 12 श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन संभागीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

इस अवसर पर खेलों के प्रति गहरा लगाव रहने वाले सैकड़ों खेलप्रेमी , खिलाड़ी एवं स्टूडेंट्स कर मौजूद रहने से स्टेडियम खचाखच भरा रहा , जो अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। 

फोटो - खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्या सिस्टर मरीना ।

टिप्पणियाँ