कनिका कौर इंदौर और उज्जैन में देंगी तीन प्रस्तुतियां


महू। हाल ही में इंदौर जाल सभागृह में अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों पर छाप छोड़ने वाली महू की कनिका कौर आगामी दो माह में ३ बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करने जा रहीं हैं। इनमें १५ अगस्त और २० सितम्बर को इंदौर जाल सभागृह में और १७ सितम्बर को उज्जैन में एक बड़े कार्यक्रम में भी भाग ले रहीं हैं। उज्जैन के आयोजन में प्रसिद्द सिंगर सलीम मलिक के साथ उनके गीत होंगे। कार्यक्रम का संचालन मोना ठाकुर करेंगी। यह जानकारी उज्जैन के कार्यक्रम आयोजक गौरीशंकर दुबे ने देते हुए बताया कि ये उज्जैन का खास और भव्य रुप से आयोजित कार्यक्रम होगा जिसमें मोहम्मद रफी, किशोर कुमार के साथ मुकेश के गीतों को शामिल किया जाएगा। गायक सलीम मलिक अपनी आवाज में मुकेश के गीत बखूबी प्रस्तुत करते हैं। 

आगामी १५ अगस्त को श्री अग्रसेन क्लब एवं स्टार फैन द्वारा आयोजित गीतों की पाती और इंदौरियंस कला एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा २० सितम्बर के कार्यक्रम में कनिका कौर की खास प्रस्तुति होगी। साथ देंगे महू से दिनेश सोलंकी भी होंगे।

टिप्पणियाँ