पौधे रोपकर पेड़ बनाने का लिया संकल्प

 


इंदौर। एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा निरंजनपुर गाँव स्थित उद्यान में पौधारोपण किया गया। पौधा रोपण कार्यक्रम विजयनगर स्कीम नम्बर 54 स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजय यादव के सौजन्य से सम्पनन हुआ। पौधे इंजीनियर अखिलेश जैन द्वारा उपल्बध करवाए गए थे। इस अवसर पर पंजाबी महिला विकास समिति की प्रदेश अध्यक्ष वीना साहनी, अध्यक्ष अंजु शर्मा, सचिव स्वीटी टुटेजा, र्प्रदेश सचिव मनबीर नारंग, निशी गंभीर, रश्मि नसवा, सुमन सूद, दिव्या चुग ,साधना बेदी आदि उपस्थित थे । सभी ने विभिन्न पौधे रोपकर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया। पौधो की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली गई। पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा वर्षभर संस्कृतिक और पारिवारिक आयोजन के साथ साथ ऐस आयोजन किए जाते है जो पर्यावरण के अनुकूल हो।

टिप्पणियाँ