तेजरफ्तार कार की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने हादसा अवैध शराब बिक्री बताते हुए किया चक्काजाम

सईद नादां, रायसेन

             जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर बरेली थाना अंतर्गत ग्राम भोंडिया में बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

 एसडीओपी कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि अपने घर अनूपपुर से प्रवीण इक्का अपनी पत्नि - बच्चों को लेकर वापिस भोपाल जा रहे थे, तभी जयपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर भोंडिया के जोड़ पर बाइक से घर जा रहे हिम्मत सिंह आदिवासी 35 वर्ष , निवासी दीघावन एवं हमीर सिंह अहिरवार 30 वर्ष निवासी भोंडिया को तेजरफ्तार कार चालक प्रवीण इक्का ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने हाईवे 45 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जो करीब डेढ़ घण्टे तक रहा। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

आंदोलन कर रहे लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में आबकारी विभाग एवं पुलिस की सांठगांठ से बिक रही अवैध शराब बिक्री के कारण हादसे हो रहे हैं। लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं इसलिए हादसे हो रहे हैं। 

मौके पर पहुंचे एसडीओपी कुंवर सिंह मुकाती एवं थानाप्रभारी कपिल गुप्ता ने उद्वेलित लोगों को अवैध शराब बिक्री रोकने एवं सम्बंधित माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म हुआ।



टिप्पणियाँ