अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजे की मांग, कांग्रेस- किसानों ने किया जंगी प्रदर्शन

 


सईद नादाँ, बेगमगंज

                डेढ़ माह व्यतीत हो गया लेकिन अतिवृष्टि से बर्बाद हुई सोयाबीन , मूंग की फसलों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों के लिए सरकार ने अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया और ना ही उनके कृषि ऋण सहित अन्य देनदारियों को स्थगित किया। इससे किसानों में आक्रोश है।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व विधायक देवेंद्र पटेल के नेतृत्व में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर विशाल किसान जनआक्रोश वाहन रैली नारेबाजी के साथ लोहा मिल त्रिराहे से प्रारंभ होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची और धरना-प्रदर्शन , भाषणबाजी एवं नारेबाजी के बाद एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम सौरभ मिश्रा को देकर मांग की कि बेगमगंज एवं सिलवानी तहसील के किसानों द्वारा मंहगा बीज , खाद एवं कीटनाशक लेकर सोयाबीन 15 हजार हैक्टर , मूंग की फसल की एक हजार हैक्टर एवं उडद की 940 हैक्टर में बुआई की थी। फसल की बुआई के बाद से लगातार एक माह तक तेज वर्षा होने से बोई गई तीनों फसलों को ग्रोथ करने का मौसम नहीं मिला और अतिवृष्टि से उनकी जड़े , तना सहित सड़ -गलकर नष्ट हो गई।

 सूत्रों के अनुसार तहसील में किसानों द्वारा तीनों प्रकार की खरीफ फसलें 16940 हैक्टर में बोई गई थी। जिसमें से सोयाबीन की 3 हजार हैक्टर , मूंग की दो सौ.हैक्टर एवं उड़द की 188 हैक्टर । इस प्रकार कुल 33188 हैक्टर की फसल पूरी तरह से सड़-गलकर बर्बाद हो गई है। डेढ़ माह होने के बाद भी बर्बाद किसानों द्वारा बार -बार शासन -प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी किसी प्रकार की राहत राशि नहीं दी गई और ना ही उनका फसल ऋण एवं बिजली के बिल स्थगित किए गए। जिसके कारण आज आक्रोशित किसानों ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। 

 कांग्रेस पार्टी ने किसानों को साथ लेकर उनकी मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन करते हुए उन्हें तत्काल सही सर्वे कराकर राहत राशि वितरण करने एवं नकली खाद बिक्री पर रोक लगाकर पर्याप्त असली खाद उपलब्ध कराने , रबी फसल से पूर्व सभी विधुत उपकरण दुरुस्त करके पूरे बोल्टेज के साथ 13 घण्टे बिजली सप्लाई देने , बीना मढ़िया बांध डूब क्षेत्र के शेष बचे किसानों एवं ग्रामीणों को तत्काल मुआवजा देने , मोहनिया , बेरखड़ी जोरावर , नहरिया , टेकापार सिंचाई परियोजनाओं में अधिग्रहित भूमि का शेष किसानों को मुआवजा देने एवं डूब क्षेत्र की 70 से 90 प्रतिशत अधिग्रहित भूमि व उन गांवों के निवासियों को शेष भूमि व आवास का मुआवजा उपलब्ध कराकर उनके पुर्नवास करने एवं वर्ष 2022 -23 का फसल बीमा राशि कम डालने का आरोप लगाते हुए सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल गठित कर उचित राशि वितरण करने जैसी प्रमुख मांगे हैं।

करीब 300 से ऊपर ट्रैक्टरों , एवं सैकड़ों किसानों व कार्यकर्ताओं के साथ मप्र कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र सिंह तोमर , प्रदेश प्रतिनिधि अख्तर लाला , जिले के कद्दावर आदिवासी नेता राजा धर्मवीर सिंह , नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा , ग्रामीण अध्यक्ष जाहर सिंह लोधी , सुल्तानगंज अध्यक्ष नत्थूसिंह ठाकुर , पार्षद , जनपद सदस्य एवं सरपंचों सहित भारी संख्या में कांग्रेस के नेतागण भी मौजूद रहे।

फोटो - विधायक देवेंद्र पटेल के नेतृत्व में किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन , ज्ञापन ।

टिप्पणियाँ