मुख्यमंत्री डॉ यादव ने तामोट में 416 करोड़ रू की औद्योगिक इकाईयों का किया शिलान्यास और लोकार्पण, आशय पत्र भी वितरित किए


 औद्योगिक विकास में मध्यप्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की है- मुख्यमंत्री डॉ यादव

औद्योगिक इकाईयों का शिलान्यास नए अवसरों और समृद्ध मप्र की नींव रखते हैं- मुख्यमंत्री डॉ यादव

सईद नादां, रायसेन

 आज का दिन हमारे रायसेन जिले और प्रदेश के औद्योगिक तथा आर्थिक विकास की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित हो रहा है। यहां 300 करोड़ रू लागत से 12 हैक्टेयर में 06 नवीन औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन हुआ है और 116 करोड़ रू लागत की 06 इकाईयों का लोकार्पण हुआ है जिनमें हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। भूमिपूजन और शिलान्यास सिर्फ कार्यक्रम नहीं होते, यह नए सपनों, नए अवसरों और एक समृद्ध मध्यप्रदेश की नींव रखते हैं। यह युवाओं के भविष्य को आकार देने वाला क्षण होता है जो रोजगार, कौशल और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ रहे हैं। 

यह विचार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक पार्क तामोट में औद्योगिक इकाईयों का शिलान्यास, लोकार्पण और आशय पत्र वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा भी उपस्थित रहे। 


 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि औद्योगिक विकास किसी भी राज्य की आर्थिक शक्ति का प्रमुख आधार होता हैं।

 मध्यप्रदेश ने विगत कुछ वर्षो में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को धरातल पर उतारने के सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने देश के अलग-अलग शहरों में उद्योगों की स्थापना के लिए रोड शो आयोजित कर निवेशकों को आकर्षित किया है। संभाग स्तर पर भी इन्वेस्टर्स समिट की गई। आजादी के बाद पहली बार नर्मदापुरम, सागर, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर आदि मे इन्वेस्टर्स समिट की गई। इसके अलावा मध्यप्रदेश में पहली बार भोपाल में जीआईएस समिट का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ यशस्वती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया गया। 

राज्य सरकार भारत ही नहीं यूके, दुबई, स्पेन, जर्मनी, जापान सहित अनेक देशों से निवेश लेकर आई हैं। उन्होंने कहा कि अब रायसेन जिले में भी रेल्वे कोच का निर्माण होगा। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 अगस्त को रेल्वे कोच निर्माण औद्योगिक इकाई का शिलान्यास करेंगे। 


  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहाकि तमाम चुनैतियों के बीच आज भारत बदल रहा है। अर्थव्यवस्था के मामले में भारत का नंबर दुनिया में वर्ष 2014 में 15वें स्थान पर था, अब भारत तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है।

 प्रधानमंत्री श्री मोदी राष्ट्र में संपन्नता लाने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में 20 वर्ष पूर्व प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपए थी, जो अब 1 लाख 52 हजार रुपए हो गई है। प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाकर 55 लाख हेक्टेयर है जिसे बढ़ाकर 100 लाख हेक्टेयर करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नए उद्योगों के भूमि-पूजन के साथ-साथ युवा उद्यमियों को भूमि-आवंटन के आशय पत्र भी बांटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में एयर एम्बुलेंस की सुविधा दी जा रही है। मरीजों की जान बचाने के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जान बचाई जा सके इसके लिए घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को राहगीर योजना के माध्यम से 25 हजार रू की पुरस्कार राशि सरकार द्वारा दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज हेतु तीस एकड़ जमीन एक रू में दी जा रही है।   


 भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि विगत डेढ़ वर्ष में प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में औद्योगिक विकास हेतु तीव्र गति से काम हुआ है। हमारे मध्यप्रदेश को देश में पहले स्थान पर पहुंचाना है।

 मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भारतीय संस्कृति, परम्परा, रीति-रिवाजों के साथ ही औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाया है। विधायक श्री पटवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज दुनिया में भारत का नाम हो रहा है। पहले हम 11वीं अर्थव्यवस्था थे और आज तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमारे मध्यप्रदेश का बजट चार लाख 21 हजार करोड़ का बजट आया। एक लाख 52 हजार के लगभग प्रति व्यक्ति आय है। यह सब औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार और विकास से ही संभव हुआ है। विधायक श्री पटवा ने बताया कि दस अगस्त को हम जिले और प्रदेश के विकास में इतिहास लिखने जा रहे हैं। हमारे क्षेत्र में ग्राम उमरिया में आगामी 10 अगस्त को रेल्वे कोच निर्माण इकाई का शिलान्यास केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा। विधायक श्री पटवा ने नवीन औद्योगिक इकाईयों के शुभारंभ हेतु उद्योगपतियों को शुभकामनाएं भी दीं। 

 मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा औद्योगिक इकाई मेसर्स जे.बी.एम. ऑटो, मेसर्स श्री बालाजी रोटोपैक, मेसर्स पोलीहोज इंडिया लि., मेसर्स श्री बालाजी माइक्रो प्रिसीशन प्रा.लि., मेसर्स ओम टेलिकॉम लॉजिस्टिक्स तथा भंवरदीप कॉपर स्ट्रीप्स प्रा.लि. का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही औद्योगिक इकाई मेसर्स टेकफेब इंडिया प्रा.लि., मेसर्स मेजेस्टिक बासमती राइस, मेसर्स धाकड़ इंजीनियरिंग सर्विस, मेसर्स वीयरटेक इंजीनियर्स, मेसर्स इसान इंडस्ट्रीज तथा मेसर्स कनेक्ट वाइड का लोकार्पण किया गया।

 मुख्यमंत्री द्वारा विनप्रो रिसाइकल्स लि., चोईथराम फूड्स तथा बिलीफ फूड्स प्रा.लि. को आशय पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा एमएसएमई प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।  


इन औद्योगिक इकाइयों का किया भूमिपूजन- 

क्र. इकाई का नाम स्थान सेक्टर प्रस्तावित निवेश (करोड़ में) प्रस्तावित रोजगार

1. मेसर्स जे.बी.एम. ऑटो तामोट ऑटो पार्टस 155 400

2. मेसर्स श्री बालाजी रोटोपैक मंडीदीप पैकेजिंग 50 200

3. मेसर्स पोलीहोज इंडिया लि. तामोट ऑटो पार्टस 50 200

4. मेसर्स श्री बालाजी माइक्रो प्रिसीशन प्रा.लि. मंडीदीप इंजीनियरिंग 25 50

5. मेसर्स ओम टेलिकॉम लॉजिस्टिक्स बगरोदा लोजिस्टिक्स 10 100

6. भंवरदीप कॉपर स्ट्रीप्स प्रा.लि. मंडीदीप उच्च परिशुद्धता तांबे के प्लैट 10 20

योग 300 970



इन औद्योगिक इकाइयों का किया लोकार्पण - 


क्र. इकाई का नाम स्थान निवेश (करोड़ में) रोजगार

1. मेसर्स टेकफेब इंडिया प्रा.लि. मंडीदीप 90 110

2. मेसर्स मेजेस्टिक बासमती राइस मंडीदीप 18 50

3. मेसर्स धाकड़ इंजीनियरिंग सर्विस मंडीदीप 1.5 14

4. मेसर्स वीयरटेक इंजीनियर्स मंडीदीप 2.3 18

5. मेसर्स इसान इंडस्ट्रीज मंडीदीप 1.3 9

6. मेसर्स कनेक्ट वाइड मंडीदीप 3 10

योग 116.10 211


आशय पत्र वितरण


क्र. इकाई का नाम सेक्टर निवेश (करोड़ में) रोजगार

1. विनप्रो रिसाइकल्स लि. प्लास्टिक 125 500

2. चोईथराम फूड्स खाद्य प्रसंस्करण 37 102

3. बिलीफ फूड्स प्रा. लि. बेवरेजेज (खाद्य प्रसंस्करण) 25 100

योग 187 702 ।



टिप्पणियाँ