सईद नादाँ, बेगमगंज
मजहबे इस्लाम का एक अहम रुक्न उमरा यात्रा जिसे आम बोलचाल की भाषा में छोटा हज भी कहते हैं उसे अदा करने के लिए शहर से 15 महिला पुरुष मरकज वाली मस्जिद से दुआ के साथ रवाना किए गए।
उमरा के सफर पर जाने वालों में मरकज मस्जिद हल्के से मो. इमरान खां अपनी मां और पत्नी के साथ, व अब्दुल्ली भाई अपनी पत्नी के साथ, मस्जिद बिलाल हल्के से मोहम्मद इस्लाम सौदागर अपनी पत्नी के साथ, मंडी मस्जिद हल्के से हाजी रफीक खलीफा उनकी पत्नी बेटा हसीब खलीफा व बहु, मौलाना गय्यूर खा, शेख इश्तियाक खां, सलीम कुरैशी ताजपुर वाले, मस्जिद मोहम्मदी हल्के से नवेद नवाब खान कार के जरिए भोपाल वहां से ट्रेन के जरिए बॉम्बे पहुंचेंगे और बाई प्लेन जद्दा के लिए उड़ान भरेंगे, यह सभी हजरात करीब डेढ़ सौ से ऊपर लोग सिरोंज में नासिर भाई 26 नंबर बीड़ी वालों की कयादत में रवाना होगें।
फ़ोटो- उमरा यात्रियों को रवाना करते हुए
addComments
एक टिप्पणी भेजें