सईद नादाँ, रायसेन
रायसेन जिले के ग्राम उमरिया में बनने वाली रेल्वे कोच निर्माण इकाई का 10 अगस्त को केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। औबेदुल्लागंज स्थित दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले इस शिलान्यास कार्यक्रम हेतु की जा रहीं तैयारियों की कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा शुक्रवार को औबेदुल्लांज में समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भारत अर्थ मूवर्स परियोजना द्वारा रायसेन जिले के ग्राम उमरिया में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) से 1500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार, एसडीएम सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें