वर्षभर मनोरंजन कार्यक्रमों के साथ साथ समाजसेवा का संकल्प लिया
इंदौर। पंजाबी महिला विकास समिति का सत्र 2025-2026 के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह का आयोजन एक होटल में किया गया । मध्य प्रदेश डिस्ट्रिक अध्यक्षा वीना साहनी ने शपथ विधि अधिकारी के रूप में सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई । नवनिर्वाचित अध्यक्षा अंजु शर्मा सचिव स्वीटी टुटेजा व पूरी टीम ने शपथ ग्रहण की और वर्ष भर मनोरंजन के साथ साथ समाजसेवा एवं अपनी जिÞम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया।
नई टीम ने अपने सत्र की शुरूआत बच्चों को कॉपिया किताबें पेंसिल बॉक्स और स्कूल बैग प्रोजेक्ट चेयर पर्सन रानी खनूजा और सुनीता तनेजा के सौजन्य से वितरित की और उन्होंने तंबोला एवं मनोरंजक गेम्स खिलाए अध्यक्षा अंजु शर्मा ने अपने सत्र के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और अंत में आभार सचिव स्वीटी टुटेजा ने व्यक्त किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें