सईद नादां, रायसेन
जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज तहसील के ग्राम मरखेड़ा गुलाब निवासी सतीश कुमार गौर 35 वर्ष पिता दयाल चंद गौर की 30 वर्षीय पत्नी श्रीमती शिवानी गौर अपने दो पुत्रों कृष्णा कुमार गौर तीन वर्ष तो दूसरा आरव कुमार गौर 3 माह को लेकर 13 जुलाई को ससुराल से अपने मायके परासरी त्योंदा सरहदी ( थाना राहतगढ़ जिला सागर ) जाने के लिए निकली थी और पति सतीश कुमार भोपाल में काम पर था।
रविवार की शाम को करीब 6 से 7 बजे के बीच बावना नदी में पानी के तेज बहाव में दोनों बच्चों सहित या तो वह बह गई या फिर स्वयं ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली ।
राहतगढ़ एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस दोनों पहलू पर जांच कर रही है क्योंकि मृतका का बैग , चप्पल एवं अन्य सामान बावना नदी के पुल के किनारे पड़ा हुआ मिला है। एसडीआरएफ टीम के द्वारा महिला का शव सोमवार की शाम को ओर एक बच्चे का शव आज मंगलवार को दोपहर में नदी से खोज लिया था जबकि दूसरे बच्चे की तलाश जारी थी जिसका शव थोड़ी दूर पर आज शाम करीब 6 बजे मिल गया है। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।
राहतगढ़ ब्लाक के ग्राम परासरी त्योंदा निवासी शिवानी कुर्मी की शादी मडखेड़ा गुलाब तहसील बेगमगंज ( रायसेन )निवासी सतीश कुमार कुर्मी के साथ हुई थी जो बीते करीब 10 साल से भोपाल में रह रहे थे।
मृतका के पति सतीश कुमार गौर ने बताया कि रविवार को वह काम पर गया था। जहां से वापस लौटा तो घर पर पत्नी और बच्चे नहीं थे। जिसके बाद परिजनों के साथ पत्नी और दोनों बच्चों को यहां वहां तलाश किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।
सोमवार को उसके साले व पत्नी के भाई छोटू कुर्मी ने बताया कि मुरली बासौदा में बटयावदा के आगे बावना नदी के पुल के नीचे पानी में शिवानी का शव मिला है। तब वह परिजनों के साथ भोपाल से बावना नदी पहुंचे।
ग्रामीणों , पुलिस एवं एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से शिवानी कुर्मी का शव सोमवार को पानी से बाहर निकाल लिया था जबकि महिला के साथ लापता हुए तीन वर्षीय कृष्णा गौर एवं तीन माह के आरव कुमार गौर का शव आज मंगलवार को मिल गए ।
नदी के पास बावना ढाबा संचालक अनिल राय ने बताया कि मृतका 13 जुलाई रविवार को करीब 5-30 बजे शक्ति बस से बच्चों सहित उतरी थी और कुछ देर बाद महिला वहां नहीं थी। वहीं उसके बैग चप्पल सहित अन्य सामान पुल के किनारे पड़ा था। जिसकी सूचना ढाबा संचालक ने पुलिस को दी थी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए लापता महिला एवं उसके दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना के कारण का भी अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
इस संबंध में राहतगढ़ थानाप्रभारी मुकेश सिंह का कहना है कि तीनों के शव मिल गए हैं, पुलिस दुर्घटना या आत्महत्या दोनों पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा ।
फोटो - मृतका शिवानी कुर्मी एवं उसके दोनों बेटे
addComments
एक टिप्पणी भेजें