सईद नादां, रायसेन
जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज में तीन दिन पूर्व बीना नदी में एक युवक का शव तेज वहाब में बहता हुआ देखा गया था और खजूरिया पुल पर मौजूद कुछ युवकों द्वारा उसका वीडियो कर वायरल कर दिया था। जानकारी लगते ही पुलिस सक्रीय हो गई थी और एसडीआरएफ टीम के द्वारा लगातार दो दिन से खोजबीन कराई जा रही थी। लेकिन नदी में बाढ़ होने से पानी का वहाब बहुत तेज था और खजूरिया घाट के पुल की लेबिल से पानी होने के कारण खोजी टीम को बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी । कल शाम से पानी बंद होने के कारण जलस्तर बहुत कम हो गया तो आज पुलिस को सफलता मिल गई।
आज सुबह तीन दिन बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा खजूरिया घाट के पुल के नीचे तलाशी अभियान के दौरान पुल के मोहरों के नीचे झाड़ियों में फसा हुआ उसका शव मिल गया ।
पुलिस द्वारा तत्काल शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त के लिए ग्राम पेकलोन से मोहन लोधी को बुलाया तो उसके साथ परिजन भी पहुंचे और सभी ने शव की पहचान हरदयाल लोधी 24 वर्ष के रूप में की।
मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने पंचनामा उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
थानाप्रभारी राजीव उइके ने बताया कि मृतक के भाई मोहन लोधी द्वारा 10 जुलाई को गुम इंसान कायम कराते हुए अपने बयान में बताया था कि वह अपने भाई हरदयाल लोधी के साथ बाइक से उसकी ससुराल खेरी गांव गए थे क्योंकि वहां घर का काम होना था तो हरदयाल अपने भाई मोहन को उसकी ससुराल में छोड़कर वहां से बाइक से ही वापिस अपने घर पेकलोन आने के लिए निकल आया था । लेकिन वह घर नहीं पहुंचा तो हरदयाल की पत्नी ने मोहन को मोबाइल पर सूचना दी कि वह घर नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद परिजनों द्वारा अपने स्तर से उसकी तलाश शुरू कर दी थी लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। तब दूसरे दिन 10 जुलाई को मोहन लोधी द्वारा गुम इंसान कायम कराया था।
मृतक का शव तो मिल गया है लेकिन उसकी बाइक ओर किन परिस्थितियों में वह नदी के किस घाट से बहा इसका पता अभी तक नहीं चला है। पुलिस सघनता से जांच में जुटी हुई है।
फोटो - बेगमगंज बीना नदी के खजूरिया घाट पर मृतक का शव मिला ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें