अज्ञात वाहन की टक्कर से सब-इंस्पेक्टर की मौत

 


सईद नादां, रायसेन

            जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बरेली थाना अंतर्गत थाला खुर्शुरू के पास बीती रविवार -सोमवार की बीती रात करीब 2 बजे नेशनल हाईवे जयपुर - जबलपुर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सब इंस्पेक्टर निलेश बड़कुल की दर्दनाक मौत हो गई ,पुलिस ने मामला दर्जकर जांच में लिया है।

 बरेली एसडीओपी कुबेर सिंह मुकाती ने बताया कि सब -इंस्पेक्टर निलेश बड़कुल 37 वर्ष निवासी उदयपुरा ( रायसेन ) जोकि नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाने में पदस्थ है । वह किसी जांच में भोपाल गए हुए थे और वहां से बस से लौटकर वह रात में बरेली उतरे थे ओर बरेली में उन्होंने एक टैक्सी किराए से गाडरवारा ड्यूटी पर जाने के लिए ली लेकिन टैक्सी ड्राइवर शराब पिए हुए था तो उन्होंने उसे मना कर दिया और उदयपुरा अपने एक मित्र को फोन लगाया कि वह गाड़ी लेकर आ जाएं, उन्हें गाडरवारा छोड़ दें , ड्यूटी पर पहुंचना है ।

बस यही लास्ट कॉल उनके मोबाइल में मिला है। जिसकी पुष्टि मित्र ने की है।

संभवत मोबाइल पर बात करते समय वह रोड पर आ गए होंगे, जिसके कारण वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और दुर्घटना में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आज सोमवार की सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश में हाइवे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी लिए जा रहे हैं। 

टिप्पणियाँ