सईद नादां, रायसेन
जिला मुख्यालय से 105 किमी दूर सिलवानी में आज दोपहर करीब 12 बजे सैकड़ों किसानों ने अपनी मूंग की तुलाई नहीं होने और पटेल वेयर हाउस संचालक द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और मूंग से भरे ट्रैक्टर -ट्रालियों को स्टेट हाइवे 44 सिलवानी - गाडरवाड़ा मार्ग पर आड़ी लगाकर आवागमन बंद करके चक्काजाम कर दिया।
सिलवानी तहसीलदार सुधीर शुक्ला ने बताया कि किसानों का आरोप है कि पटेल वेयर हाउस के संचालक मनमानी करते हैं और वेयर हाउस में किसानों के लिए कोई सुविधा नहीं है । ना तो पेयजल व्यवस्था है और ना ही किसानों को वहां बैठने की व्यवस्था है। वेयर हाउस में अंदर तक जाने का रास्ता कीचड़ ही कीचड़ होने से खराब है। किसानों का चक्काजाम एवं नारेबाजी करीब दो घण्टे तक चली ।
आक्रोशित किसानों में किसान नेता सौरभ शर्मा , बालगिरी गोस्वामी , सुनील शर्मा , शैलेंद्र पटेल इत्यादि सहित चक्काजाम स्थल पर मौजूद दर्जनों किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था के चलते उन्हें मूंग की तुलाई के लिए 3 से 4 दिन तक प्रतीक्षा करना पड़ रही है।
पेयजल व्यवस्था ओर वर्षा से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है , मूंग खरीदी केंद्र प्रभारियों की मनमानी चल रही है। प्रशासन किसानों की सुध नहीं ले रहा है।
तहसीलदार सुधीर शुक्ला एवं एसडीओपी अनिल मौर्य ने किसानों से बातचीत करके जल्द मूंग की तुलाई कराने का आश्वासन देते हुए किसानों का करीब दो घण्टे से चल रहा चक्काजाम आंदोलन खत्म कराया ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें