*नेशनल सिल्क एक्सपो आज से, आंध्रा की उपाड़ा और उड़ीसा की मूंगा होगी खास*



*हैंडमेड साडिय़ां और फैशनेबल ज्वेलरी बढ़ाएंगी त्यौहार की रंगत*

*इंदौर।* जगदीशवर हस्कला एक्सपो द्वारा 2 से 10 सितंबर तक नेशनल सिल्क एक्सपो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। अभयप्रशाल में होने वाली इस प्रदर्शनी का ओपचारिक उदघाटन टीवी कलाकार सारिका दीक्षित करेंगी। यहां देशभर से बेहतरीन साडिय़ां, ड्रेस मटेरियल के साथ फैशन ज्वेलरी की बड़ी रेंज देखने मिलेगी। विशेषकर गुजरात की डबल इक्कत हैंडमेड पटोला साड़ी जिसे बनने में 8 माह का समय लगता है क्योंकि इन्हें दो बार बुना जाता है। महाराष्ट्र की पैठणी साड़ी, बनारस की फैशनेबल और ट्रेंडी साडिय़ां, बनारस जरी से लेकर कढ़वा बूटी, तनछेई सिल्क साडिय़ां यहां देखने मिलेंगी। रेशम बुनाई के लिए मशहूर भागलपुर से यहां कुर्ता-पजामा, मोदी जैकेट, तमिलनाडु की प्योर जरी वर्क कांजीवरम साडिय़ां, मैसूर सिल्क साड़ियों के साथ ही क्रेप और जॉर्जेट सिल्क, बिहार का टसर सिल्क, आंध्र प्रदेश का उपाड़ा, उड़ीसा का मूंगा सिल्क भी देखने मिलेगा। रेंज की बात करें तो यहां पांच हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक की साडिय़ां मौजूद होंगी।

टिप्पणियाँ