मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 10 मई को आयेंगे चंद्रशेखर आजाद नगर

 


यशवंत जैन 

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 10 मई को चंद्रशेखर आजाद नगर आएंगे। इस दौरान आजाद उद्यान नवीनीकरण का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा यहां आजाद प्रतिमा के चबुतरे का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से सुबह साढ़े 11 बजे ग्राम सेजावाड़ा में उतरेंगे। यहां पर आदिवासी वेशभाूषा में विद्यार्थी स्वागत करेंगे। यहां से वे कार द्वारा रिंगोल माल मसूरी जाएंगे। जहां पर परथी दादा की प्रतिमा को नमन करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 12.25 बजे चंद्रशेखर आजाद नगर आएंगे। सबसे पहले 15 लाख की लागत से बनने वाले आजाद उद्यान नवीनीकरण का भूमिपूजन करेंगे। यहां पर 14 अगस्त 1973 में शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति का अनावरण हुआ था। शिलान्यास पत्थर पर लिखा हुआ है कि आज़ादी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 13 अगस्त 1972 ई.वीं.14 अगस्त 1973 को शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की मूर्ति को स्थापित कर आज़ादी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापित की गई थी। चबुतरे और आजाद उद्यान के नवनीकरण का भूमिपूजन करने के बाद शिवराज सिंह चौहान मप्र वन निगम मंडल अध्यक्ष माधाेसिंह डावर के घर जाएंगे। जहां पर डावर की पुत्री को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद वे जोबट क्षेत्र के ग्राम बड़ी खट्‌टाली में एक शादी समारोह में शामिल होंगे।

टिप्पणियाँ