आशीष यादव, धार
21 अगस्त को धार तिरंगामय होने वाला है। अखंड भारत का संकल्प लेकर हिन्दू जागरण मंच की 11 थाना इकाइयां तिरंगा वाहन रैली का आयोजन कर रही है। यात्री की तैयारियों को लेकर धार और पीथमपुर में 10 जुलाई रविवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 21 अगस्त को ‘हिन्द की सेना’ नाम से वाहन रैली जिला मुख्यालय पर निकाली जाएगी। इस रैली में हिन्दू जागरण मंच की 11 थाना इकाइयों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
14 अगस्त को हुआ था देश विभाजन
हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष हरीसिंह जी रघुवंशी ने बताया की हिन्दू जागरण मंच प्रतिवर्ष अखंड भारत संकल्प दिवस 14 अगस्त को मनाता है। जिस दिन भारत विभाजन का निर्णय हुआ था उस दिन को भारत को पुन: अखंड करने का संकल्प हिंदू समाज को दिलाना और उसके लिए प्रयत्न करते रहने का संस्कार अपनी आने वाली पीढ़ी को देना इसका उद्देश्य है। मंच प्रतिवर्ष अलग-अलग स्वरूपों में कार्यक्रम आयोजित करता है।
इन थाना क्षेत्रों से आएंगे कार्यकर्ता
जिलाध्यक्ष श्री रघुवंशी ने बताया कि 21 अगस्त को निकलने वाली विराट वाहन रैली में धार, नौगांव, पीथमपुर, सागौर, बग्दुन, दिग्ठान , घाटाबिल्लौद, नालछा, मांडव, सादलपुर, तिरला आदि थाना इकाई के कार्यकर्ता सामूहिक रूप से यात्रा मार्ग पर निकलेंगे।
इन्हें सौंपा यात्रा का दायित्व
इस रैली के संयोजक बंशी जाट बगड़ी एवं सह संयोजक अजीत जैन धार को बनाया गया है। दोनों बैठकों में हिंदू जागरण मंच विभाग सह संयोजक अंशुल शर्मा, प्रांत युवा वाहिनी टोली सदस्य देवेंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री लोकेश यादव , युवा वाहिनी जिला संयोजक धीरेन्द्र रधुवंशी , महेश बघेल , प्रेम रनौजा, ललित डोड, कमलेश गुप्ता , मुकेश सिसौदिया, धार थाना इकाई अध्यक्ष हीरा मौर्य, नौगांव थाना इकाई अध्यक्ष पुनित शिवले, पीथमपुर थाना इकाई अध्यक्ष अशोक परिहार के साथ सभी पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजन, युवा मौजूद थे। जानकारी जिला सह प्रचार प्रमुख सोनू असोलिया ने दी।
बॉक्स-1
अखंड-सक्षम-समर्थ भारत खत्म करेंगा आतंकवाद- श्री बसु
हिन्द की सेना वाहन रैली की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष अशीष बसु ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिंदू समाज पर जिस प्रकार से जिहादी षड्यंत्र चल रहे है। इसका प्रतिरोध संगठित सक्रिय हिंदू समाज द्वारा ही संभव है। दुनिया से आतंकवाद को समाप्त करना है तो वह केवल अखंड भारत, सक्षम भारत और समर्थ भारत से ही संभव है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें