आशीष यादव, धार
जैसे-जैसे फॉर्म की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशी व सरपंच पंच की दौड़ में भाग लेने वाले प्रत्याशी केंद्र की ओर दौड़ लगा रहे हैं वही दस्तावेज के रूप क्या-क्या कागज लगेंगे इसकी जानकारी जुटा रहे हैं वही यह चुनाव ग्रामीण स्तर पर यह चुनाव सभी के लिए खास होता है इस चुनाव में गांव के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में सोमवार से शुरू होगी । पंच , सरपंच , जनपद और जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे इन पदों के प्रत्याशी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे नामांकन जमा कर सकेंगे । इसके लिए ब्लॉक में पांच केंद्र बनाए गए हैं । 9 पंचायत शामिल की गई है । नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए धार जनपद की ओर से पांच केंद्र बनाए गए हैं जिसमें आसपास की पंचायतों के प्रत्याशी वहां जाकर जानकारी व फॉर्म जमा कर सकते हैं इस केंद्र पर उन्हें सभी जानकारी प्राप्त हो सकती है व प्रत्याशी उस फॉर्म को भरकर इस केंद्र पर जमा कर सकता है वही नाम निदेशकेन्द्र अनारद तीसगाव , गुणवद ,डेरी सराय,सादलपुर
गांव में जमने लगा चुनावी रंग
बता दें कि ग्राम पंचायत चुनाव का रंग अब जमने लगा है गांव में सरपंच पद व पंच के दावेदार सक्रिय हो गए लोग घर-घर मेल मुलाकात करने लगे हैं वह चौराहे पर बैठ के लोगों को चाय व अल्पाहार करा रहे हैं पूर्व आरक्षित होने के कारण ग्राम पंचायत में उस वर्ग के दावेदार ने सक्रियता बढ़ाकर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी किंतु 2019 आरक्षण समाप्त किए जाने के बाद दावेदारों थी अब चुनाव 2014 के आरक्षण के आधार पर ही होगा रहे है इस आरक्षण से कई लोगों के चेहरे खिले तो कहीं के चेहरे की रौनक ही उड़ गई।
अनारद केंद्र पर पहुंचे जानकारी लेना है
बता दे अभ्यार्थी नामांकन फार्म के लिए 9 बजे से ही पंचायत पहुंच गए थे वह कागजों की जानकारी ले रहे थे 9 पंचायतों का एक क्लस्टर केंद्र अनारद में है वही दूसरे दिन 5 अभ्यर्थियों ने फार्म लिया वही यह चुनाव स्थानीय चुनाव में व्यक्तिगत छवि और स्थानीय मुद्दों पर ही महत्व रखता है।
अधिकांश पंचायतों में पूर्व सरपंच अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं सहायक रिटर्न अधिकारी राकेश डाबर ,सचिव समंदर पटेल,सहा राहुल यादव,देवकरण परमार, गोपाल यादव,गोपाल रामपुर अन्य कमर्चारियों द्वारा केंद्रों पर मौजूद होकर कार्य कर रहे है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें