सीबीआई टीम ने पर्यावरणविद राम पाटीदार को किया गिरफ्तार, बैंकों से फर्जी तरीके से लोन लेने के कारण हुई कार्यवाही

 आशीष यादव, धार

प्रकरण दर्ज करने के बाद टीम ने गांव से आरोपी को लिया हिरासत में कोल्ड स्टोरेज के दो अलग-अलग गेट बताकर लिया था करोडों का लोन 

जबलपुर सीबीआई टीम ने शनिवार सुबह ग्राम पटलवाद से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं, हालांकि इसके पहले टीम के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद धामनोद पुलिस टीम के साथ मिलकर सुबह करीब 7 बजे आरोपी के निवास पर पहुंची, कार्रवाई के एक घंटे बाद टीम आरोपी को लेकर इंदौर की ओर रवाना हो चुकी है। इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस के पास ज्यादा कोई जानकारी नहीं है। किंतु सीबीआई ने इस पूरे मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से मुख्य आरोपी पर्यावरणविद को गिरफ्तार किया गया है। 

पहाडी पर लगाए हजारों पौधे, तब बना पर्यावरणविद 

धामनोद क्षेञ के ग्राम कुंडा में आरोपी राम पाटीदार ने हजारों पौधे लगाए थे, जिसमें जड़ी-बूटी के पौधे भी शामिल थे, करीब सात साल पहले बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया था। तब आरोपी को कृषि भूषण व पर्यावरणविद का तमगा प्राप्त हुआ था। कार्यक्रम में दिल्ली की संस्था के माध्यम से कृषि भूषण का नाम आरोपी को मिला था, इसके बाद ग्राम गुलझरा में आरोपी ने कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए धामनोद की बैंक पंजाब नेशनल से ञण प्राप्त किया। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया से भी लोन लेकर भवन का निर्माण किया, हालांकि कुछ समय बाद लोन भरना बंद कर दिया। इसी बीच वर्ष 2016 में इस कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई। लोन नहीं भरने पर बैंकों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि एक ही बैंक में दो रास्ते बताकर आरोपी ने 6 करोड से अधिक का लोन इस कोल्ड स्टाेरेट पर लिया है। जिसके बाद मामले में शिकायत हुई व जांच शुरु की गई। 

सीबीआई ने संज्ञान लेकर किया प्रकरण दर्ज 

वर्ष 2017 में शिकायत के बाद शुरुआती जांच सीबीआई ने शुरु की, जिसमें बैंकों से गलत तरीके से लोन लेने व फर्जीवाड़े की बात सामने आई। जिसके एक साल बाद सीबीआई ने आरोपी राम व उसके भांजे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी मामले में सीबीआई जबलपुर की टीम ने आरोपी राम पाटीदार को हिरासत में लिया व अपने साथ लेकर गई है।  

इनका कहना है 

सीबीआई की टीम सुबह धामनोद पहुंची थी, वर्ष 2018 में दर्ज प्रकरण में राम पाटीदार नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही हैं, पुलिस के पास कोई ज्यादा जानकारी नहीं है। 



टिप्पणियाँ