केरल में ओबीसी मोर्चा के नेता की हत्या के विरोध में केरल के मुख्यमंत्री का फूंका गया पुतला~ यशवंत जैन

 केरल प्रदेश के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री एडवोकेट श्री रंजीत श्रीनिवासन की हत्त्या के विरोध में मुख्यमंत्री पिनराय विजय का पतला फूंका



चंद्रशेखर आज़ाद नगर :-केरल प्रदेश के ओबीसीकेरल प्रदेश के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री एडवोकेट श्री रंजीत श्रीनिवासन जी की हत्या कर दी गई है केरल सरकार की प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई है इसके विरोध में

भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेशाध्यक्षश्री भगतसिंह कुशवाह जी के निर्देशानुसार भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अजय जायसवाल जी के नेतृत्व में अलीराजपुर जिले के चन्द्र शेखर आज़ाद नगर भाबरा बस स्टैंड पर केरल सरकार के मुख्यमंत्री पिनराय विजय का पुतला दहन किया गया ।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि श्री माधौसिंह डावर , भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला , उजेफा असद , निर्मल जायसवाल , नरेंद्र परमार , विशाल अरोड़ा , वासु सोनी , पपु बैरागी , धर्मेन्द्र जायसवाल , सुरेशचंद्र माहेश्वरी , विजय जैन , राकेश , सिध्देश , नन्दलाल चौहान , जितेंद्र राठौड़ एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुवे




टिप्पणियाँ