एकायना़ स्कूल राऊ कैंपस, इंदौर को मिला विश्व रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से अंतरराष्ट्रीय सम्मान
इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित एक़ायना़ स्कूल राऊ कैंपस को इंग्लैंड की प्रतिष्ठित संस्था वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस (World Record of Excellence) द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विद्यालय को एक विशाल सांस्कृतिक आयोजन के सफल आयोजन के लिए प्रदान किया गया। विद्यालय द्वारा …
• Rajesh Jauhri