आकाश कोहली, महू/इंदौर
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) के उपलक्ष्य में आज पातालपानी स्थित क्रांतिकारी जननायक टंट्या भील की कर्मस्थली पर एक विशेष आयोजन किया गया। इंदौर से आईं रंगोली कलाकार संगीता बरेला और अंजू आर्य ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पातालपानी पार्किंग परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की आकर्षक चित्रात्मक रंगोली तैयार की। उनकी यह कला देखने वालों को भाव-विभोर कर गई।
जैसे ही इस अनोखी पहल की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से फैली, प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह गिरवाल, महू अध्यक्ष शेरसिंह परमार, कन्हैया गिरवाल, आकाश टाइगर कोहली और पवन ठाकुर अपनी टीम के साथ पातालपानी पहुँचे और दोनों कलाकारों — संगीता बरेला एवं अंजू आर्य — सहित लोकेश झिल्वे और अरुण बडोले को शुभकामनाएँ और बधाई दी।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत चौरडिया पातालपानी के सरपंच सुरेश कैथवास, सचिन रविंद्र चंद्रयान, सहायक सचिव प्रदीप सोलंकी, विनोद शर्मा तथा महू जनपद के कुछ सचिव भी मौके पर पहुँचे और इन प्रतिभावान लड़कियों को सम्मानित करते हुए उनकी प्रशंसा की।
यह आयोजन न सिर्फ भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान देने का सुंदर प्रयास रहा, बल्कि स्थानीय युवा कलाकारों की प्रतिभा को भी मंच प्रदान करने वाला सराहनीय कदम साबित हुआ।


addComments
एक टिप्पणी भेजें