एकायना़ स्कूल राऊ कैंपस, इंदौर को मिला विश्व रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से अंतरराष्ट्रीय सम्मान

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित एक़ायना़ स्कूल राऊ कैंपस को इंग्लैंड की प्रतिष्ठित संस्था वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस (World Record of Excellence) द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विद्यालय को एक विशाल सांस्कृतिक आयोजन के सफल आयोजन के लिए प्रदान किया गया।

विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम “वन नेशन, वन स्टेज : इंडियाज़ यूनिटी इन डाइवर्सिटी” के अंतर्गत एक ही मंच पर निरंतर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें देश के 28 राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को लोकगीतों एवं पारंपरिक नृत्यों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में 250 विद्यार्थियों एवं 30 शिक्षकों ने सहभागिता की।

यह आयोजन 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर एकयाना़ स्कूल राऊ कैंपस, इंदौर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष कुमार सक्सेना के नेतृत्व में किया गया।


इसी उपलब्धि के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस द्वारा विद्यालय को औपचारिक रूप से रिकॉर्ड के लिए अनुमोदित किया गया तथा प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। यह प्रमाण पत्र विद्यालय के प्राचार्य श्री सक्सेना को श्री संजय पंजवानी (वाइस प्रेसिडेंट, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस) द्वारा श्री अनिल जेठवानी (भारत सरकार), श्री विराज नाइक (ऑफिशियल, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस) एवं श्री हितांश (गायक) की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

रिकॉर्ड की घोषणा के पश्चात विद्यालय प्रबंधन को संस्था के अंतरराष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से बधाइयाँ प्राप्त हुईं। इनमें श्री हेनरी आर. (प्रेसिडेंट – यूरोप, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस), डॉ. सोहिनी शास्त्री (ब्रांड एंबेसडर), एम्बे. नीलिमा (जनरल सेक्रेटरी) सहित अनेक वैश्विक प्रतिनिधि शामिल रहे।

इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में हर्ष का वातावरण है। यह सम्मान शिक्षा के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के वैश्विक मंच पर सशक्त प्रस्तुतीकरण का प्रतीक माना जा रहा है।

टिप्पणियाँ