इंदौर। द दिगम्बर स्कूल के वर्ष 2000 बैच के पूर्व छात्रों का भव्य एवं भावनात्मक पुनर्मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापक श्रीमती सिंधु मेंढके, प्रबंधक श्री दिलीप ठोकर, वर्तमान प्राचार्य श्री विंस्टन गोमेज एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रकाश चौधरी सहित 15 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माणिकबाग रोड स्थित पुराने परिसर से हुई, जहाँ से पूर्व छात्र विद्यालय बस द्वारा खंडवा रोड स्थित नए परिसर पहुँचे। वहाँ उन्होंने विद्यालय में हुए परिवर्तनों को देखा और अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को ताज़ा किया।
पूर्व शिक्षकों द्वारा कक्षाएँ ली गईं, सामूहिक प्रार्थना एवं भोजन का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सौरभ गुप्ता, सिद्धार्थ जैन, अभिषेक जैन, पूजा छाबड़ा एवं गौरव लड्ढा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन भव्य मंत्री एवं वैभव गोयल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अंशुल मंगल ने प्रस्तुत किया।
यह आयोजन गुरु–शिष्य परंपरा और भावनात्मक जुड़ाव का प्रेरणादायक प्रतीक बना।


addComments
एक टिप्पणी भेजें