नगर पालिका परिषद बेगमगंज का विशेष सम्मेलन आयोजित

 


सईद नादाँ, बेगमगंज 

बेगमगंज। नगर पालिका परिषद बेगमगंज का विशेष सम्मेलन 18 दिन गुरुवार दोपहर 3 बजे आयोजित किया गया। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। परिषद ने सर्वसम्मति से जीएसटी कम करने जन केंद्रित सुधार लागू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई और धन्यवाद दिया।

बैठक में कई नामांतरण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले वार्ड को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से तय किया गया कि जिन वार्डों में घर-घर डस्टबिन उपयोग किए जाएंगे तथा खुली किराना और अन्य दुकानों पर डस्टबिन रहेंगे एवं सफाई व्यवस्था बेहतर की गई है, उन्हें करों में विशेष छूट दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त परिषद ने विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों की स्वीकृति भी प्रदान की। बस स्टैंड परिसर में बने सब्जी मार्केट की नीलामी के बाद भी नीलामीकर्ताओं द्वारा पूर्ण राशि जमा न करने पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि संबंधितों को एक माह का अंतिम नोटिस दिया जाएगा और समय पर राशि जमा न करने की स्थिति में उनकी राशि जब्त कर पुनः नीलामी की जाएगी।

कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष संदीप लोधी ने कहा कि स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वार्ड को टैक्स एवं अन्य करों में छूट देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र शर्मा, लेखपाल महेंद्र विश्वकर्मा, पार्षद अजय जाट, अजय जैन, लोकराज ठाकुर, राजेश यादव, ओमकार यादव, सरोज दुबे, प्रीति बृजेश लोधी, लीला बाई, पान बाई सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ