श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा अपनी आगामी फिल्म छत्रपति के प्रमोशन के लिए पहुंचे इंदौर

 



इंदौर, 4 मई 2023: एसएस राजामौली की तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'छत्रपति' के ऑफिशियल हिंदी रीमेक का खुमार हर तरफ छाया है। ये फिल्म 12 मई 2023 को पूरे भारत में रिलीज के लिए तैयार है। हाल में फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। ट्रेलर लॉन्च से पहले श्रीनिवास ने अपने फैंस से मुलाकात की और फिर उनके समक्ष बरेली के बाजार सॉन्ग पर दमदार परफॉर्मेंस दी, उस वक्त फैंस को दीवानगी देखने लायक थी। पेन स्टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गढ़ा द्वारा निर्मित, इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट की डबल डोज देता है। और अब यह जोड़ी अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर पहुंचे, अपने पसंदीदा आर्टिस्ट के प्रति वहां के लोगों का क्रेज देखने लायक था। उन्होंने बहुत दिल से इन सितारों का स्वागत किया। 


ये फिल्म तेलुगु सुपरस्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा के बॉलीवुड में डेब्यू को चिह्नित करती हैं। इस फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक ने किया हैं। फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाया गया है और इसे एसएस राजामौली के पिता और अनुभवी लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा हैं जिन्हें आरआरआर, बाहुबली सीरीज और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में उनके उल्लेखनीय काम के लिए जाना जाता है।


इस फिल्म में बेहतरीन विजुअल्स से लेकर जोरदार स्टंट, बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा के बीच की केमिस्ट्री, कोरियोग्राफी, धमाकेदार म्यूजिक, दिलचस्प कहानी तक सब कुछ एकदम परफेक्ट लग रहा है, जिसकी झकल इसके ट्रेलर में भी खूब नजर आई है।


ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर श्रीनिवास बेलमकोंडा ने कहा, “छत्रपति मेरे लिए कई मायनों में एक खास फिल्म है। वीवी विनायक ने मुझे मेरे तेलुगु डेब्यू में डायरेक्ट किया था और अब वह मेरे बॉलीवुड डेब्यू के भी निर्देशक हैं, जो इस सहयोग को और भी अहम बनाता है। छत्रपति एक कमर्शियल पॉटबॉयलर के सभी बॉक्सेज पर टिक करती है और हम दर्शकों के सामने इसे पेश करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। मैं यहां इंदौर शहर में आकर और फिल्म का प्रचार करते हुए बहुत विनम्र महसूस कर रहा हूं। दर्शकों और प्रशंसकों का प्यार जबरदस्त रहा है।”


एक्ट्रेस नुसरत भरुचा कहती हैं, "श्रीनिवास बेलमकोंडा के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था जो स्क्रीन पर बहुत नैचुरल लगते है - मैं बड़े पैमाने पर बनी इस पैन-इंडिया फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं और टीम छत्रपति इस फिल्म के साथ लोगों को सीटी बजाने और हूटिंग करने के ऐसे कई मौके देती है। इंदौर निश्चित रूप से एक विशेष शहर है जहां हम अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। इस पल को इंदौर के लोगों के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”


वी. वी. विनायक द्वारा निर्देशित और वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित डॉ. जयंतीलाल गढ़ा (पेन स्टूडियोज) प्रस्तुत करते हैं 'छत्रपति'। यह फिल्म एस.एस. राजामौली द्वारा बनाई गई इसी सेम नाम की फिल्म की ऑफिशियल रिमेक है, जिसमें प्रभास नजर आए थे। इस फिल्म के साथ श्रीनिवास बेलमकोंडा बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने जा रहे हैं। यह फिल्म 12 मई 2023 को देश भर में रिलीज़ होगी।

टिप्पणियाँ