फिर एक बार महू शहर की वारियर राइफल पिस्टल अकादमी महू के बच्चों ने किया कमाल एक के बाद एक सिलेक्शन अकादमी के यश राठौर के बाद प्रियंका शेखावत ने भी भोपाल मे मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी मे अपना सिलेक्शन दिया, महू शहर की एकमात्र शूटिंग क्लब के खिलाडी एक के बाद एक सिलेक्ट होने पर कोच अनंत चौरसिया द्वारा बताया गया की प्रियंका ने पिछले दो साल पहले शूटिंग खेल मे आगे बढ़ने के लिए वारियर शूटिंग क्लब मे एडमिशन लिया था जहाँ अकादमी कोच टीम मेंबर के मार्गदर्शन मे आज प्रियंका शेखावत इस लेवेल पर पहुंच सकी है,कोच अनंत सर ने बताया की प्रियंका शेखावत को शूटिंग खेल की जानकारी उनके नाना जी आर्मी रिटायर्ड सूबेदात शम्भू सिंह राठौर जी व पिता नरेंद्र सिंह शेखावत माता अंजू शेखावत मिली जिसके बाद उन्होंने प्रियंका शेखावत को वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग अकादमी मे एडमिशन दिलवाया तत्पशात आज खिलाडी प्रियंका शेखावत ने जिले, राज्य स्तर, स्कूल लेवल पर काफ़ी मेडल हासिल किये व नेशनल चैंपियनशिप भी कॉलीफाय करी, साथ ही प्रियंका शेखावत भारतीय शूटिंग टीम के चार ट्रायल भी दे चुकी है, खिलाड़ियों के माता पिता परिवारजन का काफ़ी सहयोग रहा साथ ही अकादमी मे उच्च स्तर की ट्रेनिंग मार्गदर्शन के जरिये आज एक के बाद एक खिलाड़ियों का सिलेक्शन मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी मे हुआ जहाँ वर्ल्ड इंटरनेशनल स्तर की खिलाडीयों को खेल मे आगे बढ़ने के लिए तयारी करवाई जायगी, जिसके लिए अकादमी की और से बच्चों के माता पिता को व सभी बच्चों को बहुत सारी शुभकामनायें दी गई जिसमे महू सिमरोल ब्रिज मधुर मिलन गार्डन के पास महू रेल्वे स्टेशन के पीछे गुजरखेड़ा की और से डायरेक्टर सर रोहित चौरसिया, कोच अनंत चौरसिया, पूर्व पार्षद राजेश बंटी खंडेलवाल जी,पत्रकार संघ से विजय खंडेलवाल जी,वरिष्ठ खेल संघठन से कैलाश पांडे जी द्वारा सभी बच्चों के सुनहरे कल व शहर को गोरामवीत करने के लिए शुभकामनायें दी गई.
महू वारियर शूटिंग अकादमी मे खेल जगत मे बना रही महू शहर की एक अलग पहचान
• Rajesh Jauhri

addComments
एक टिप्पणी भेजें