सईद नादाँ, बेगमगंज
आज जिला शिक्षाधिकारी डीडी रजक ने पीएम श्री कन्या हॉयर सेकंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया।इस अवसर पर बीईओ व प्राचार्य राजेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।
विलंब से स्कूल पहुंची शिक्षिकाओं में रचना गुप्ता , सीमा सक्सेना एवं रेखा आठ्या को स्कूल में समय पर नहीं आने पर मनमानी ओर लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
कार्यालय एवं कक्षाओं के निरीक्षण के साथ छात्राओं से विषयवार चर्चा भी की ओर उनके पढ़ाई के स्तर की परख किए जाने के उपरांत उन्होंने कहाकि सभी को कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करना चाहिए ताकि अपना अच्छा भविष्य बना सके । मात्र किताबों को रटने से ज्ञान नहीं आता है, ज्ञान का भंडार विषय वस्तु को समझने के साथ उस पर चिंतन करने से आता है ।
उन्होंने विश्वास दिलाते हुए छात्रों से कहा कि आप को पढ़ाई में किसी प्रकार की कमीं नही आएगी। सभी स्कूल के साथ अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए मेरिट लिस्ट में आने का अथक प्रयास करें ताकि कंपटीशन के इस दौर में आप किसी से पीछे ना रहे।
डीईओ रजक स्कूल की प्रार्थना सभा में भी शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ शामिल हुए।
स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों को शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ रोपित करने के बाद सभी को वृक्ष बनने तक उन्हें पोषित करने का संकल्प दिलाया ।
फोटो - डीईओ डीडी रजक छात्राओं -शिक्षकों के साथ पौधरोपण करते हुए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें