सईद नादां, बेगमगंज
आजादी के राष्ट्रीय पर्व पर सभी ने हर्षोल्लास से मनाया।आज आजादी के इस महान पर्व पर नगर की पठान वाली मस्जिद में संचालित मदरसा मदिनातुल ऊलूम के स्टूडेंट्स एवं मौलवियों के द्वारा मदरसा भवन पर मुफ़्ती रुस्तम नदवी ने ध्वजारोहण किया इसके बाद राष्ट्र गान हुआ।
इसके बाद मदरसे से नगरपालिका के पीछे पहुंचकर आकर्षक रैली निकाली, जिसमें सभी 7 मौलवी एवं करीब 100 स्टूडेंट्स तिरंगे रंग में नजर आए । राष्ट्र भक्ति के तरानों को गाते ओर नारे लगाते चल रहे थे। रैली नगरपालिका के सामने से होकर नया बस स्टैंड , तहसील के सामने से फर्शी रोड़ , शाहपुर -हदाईपुर मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस मदरसे पहुंची।
जहां पर देश भक्ति के तरानों के साथ " सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा " के तराने के बाद समापन हुआ।
फोटो / वीडियो - बेगमगंज में मदरसे के बच्चों - ,मौलवियों ने निकाली रैली ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें