सईद नादाँ, बेगमगंज
कुशवाहा विकास मंच के तत्वाधान में अपने आराध्य देव भगवान श्रीलवकुश का जन्मोत्सव हर्षोल्लास ओर धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीलवकुश की विशाल शोभायात्रा माला फाटक स्थित श्रीजगदीश मंदिर से भक्तों के जयकारों के साथ परंपरागत वाद्य यंत्रों की सुमधुर धुन पर भजन कीर्तन करती मंडलियों एवं डीजे , अखड़ों के साथ प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रमुख कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुंची। जगह -जगह भगवान श्रीलवकुश जी का श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा एवं आरती - पूजा-अर्चना के साथ भव्य स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामपाल सिंह , विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष संदीप लोधी , उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी ,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर , भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा , हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष जितेंद्र तोमर रहे एवं अध्यक्षता साहब सिंह कुशवाहा ने की। सभी अतिथियों का आयोजन समिति ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने आराध्य भगवान श्रीराम -सीता जी के जुड़वा सुपुत्रों का जन्म महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में होने के बाद उन्होंने दोनों के लालनपालन के साथ शिक्षा ग्रहण कराकर श्रेष्ठ आदर्श पुत्रों के रूप में विकसित करने का जिक्र करते हुए सभी पुत्रों को उनके जैसे आदर्श पुत्र बनकर माँ का आज्ञाकारी होने की सीख दी।
उन्होंने कहा - आज का दिन उनके पूर्वजों के पुनर्मिलन एवं पारिवारिक मूल्यों का भी उत्सव है। ये अपने आराध्य देव श्रीलवकुश के साथ प्रभु श्रीराम के परिवार के प्रति सच्ची भक्ति और श्रद्धाजंलि भी है। जन्मोत्सव का उपहार यही होगा कि उनके आदर्श ओर मातृत्व प्रेम , गुरु धर्म और पितृ धर्म को हम सब आत्मसात करें।
इनके अतिरिक्त अन्य वक्ताओं ने भी आराध्य देव श्रीलवकुश के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श , सिद्धांत एवं धर्म को आत्मसात करके जीवन सफल बनाने मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस एवं भाजपा के अनेक राजनेता , समाजसेवियों सहित कुशवाहा समाज के बेगमगंज , सुल्तानगंज , रायसेन , गैरतगंज , देवनगर , गढ़ी , उदयपुरा , बरेली , राहतगढ़ सिलवानी एवं विदिशा जिले के निकटवर्ती गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया। तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह कुशवाहा की अगुवाई में प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरण एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया।
फोटो - भगवान श्रीलवकुश जयंती शोभायात्रा आरती करते हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष जितेंद्र तोमर ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें