बेगमगंज तहसील में बैंक के कर्जदार किसानों का हंगामा ,


सईद नादाँ, बेगमगंज

              सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया शाखा बेगमगंज द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं में जो ऋण दिया गया था। उसमें बैंक एवं किसानों का पूर्व में समझौता योजना के तहत किसानों से समझौता करने के लिए बैक द्वारा नोटिस दिए गए थे , लेकिन बकायादारों ने बैंक प्रबंधन से संपर्क नही किया तो एकएक बैंक प्रबंधन ने तहसीलदार के माध्यम से 700 किसानों पर राजस्व वसूली प्रकरण बनवाकर नोटिस जारी कराकर आज सभी बकायादारों की 25 अगस्त की पेशी रख दी। 

 तहसील में आज सोमवार को प्रायः सभी किसानों की भीड़ लग गई। तहसील कार्यालय से लेकर पूरा परिसर किसानों से भर गया।

बकायादारों में तुलसीराम लोधी विकलांग व्यक्ति सगोनी गुसाईं ने 20 साल पहले घर बनाने 50 हजार का लोन लिया था। इनके अतिरिक्त गजराज सिंह लोधी , मुकेश यादव , रमेश लोधी , मुकेश , राजेश , मदमोद सिंह इत्यादि सहित अनेकों किसानों ने आरोप लगाया है कि 10 से 20 साल पुराना लोन है उन्हें चुनाव के समय बताया गया था कि सभी ऋण माफ हो रहे हैं।उन्होंने लोन नहीं भरा लेकिन अब एकाएक उन्हें वसूली नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। जबकि किसानों के पास अभी पैसे नहीं होने से ये समय वसूली का नहीं है।

भोपाल से आए वसूली अभिकर्ता घनश्याम उपाध्याय ने बताया कि विभिन्न योजनाओं में करीब एक हजार लोगों पर बैंक का ऋण बकाया है जो नहीं भर रहे हैं। न्यायालय तहसीलदार बेगमगंज के माध्यम से 700 बकायादारों को वसूली नोटिस देकर आज कैंप लगाया गया है। ऋण जमा करने वालों को विशेष छूट दी जा रही है।


इस संबंध में बैंक मैनेजर अनिल पुरविया का कहना है कि सबसे ज्यादा बेगमगंज शहरी क्षेत्र के 100 से ऊपर बकायदा है और ग्राम करहोला , बम्होरी , उमरखोह , फतेहपुर , बरखुआ , घोघरी , सुमेर , कस्बा चौका , धवाज , पांडाझिर , पिपलिया पाठक इत्यादि के 700 किसानों पर पिछले 20 साल से आवास , कृषि यंत्रों , केसीसी एवं अन्य योजनाओं में लिया गया ऋण बकाया है जिसकी वसूली के लिए नोटिस देकर आज तहसील में वसूली कैंप लगाया गया है। बैंक प्रबंधन समझौते के तहत ब्याज भी माफ कर रहा है।

तहसीलदार प्रमोद उइके का कहना है कि सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया के 700 बकायादारों के राजस्व वसूली प्रकरण बनाकर उन्हें अलग -अलग दिनांक के लिए ऋण वसूली कैंप में पेशी के लिए बुलाया गया था लेकिन आज ही बहुत ज्यादा लोग आने से भीड़ बढ़ गई है। वसूली की प्रक्रिया जारी है।

फोटो - बेगमगंज तहसील में बैंक के बकायादारों की लगी भीड़ ।

टिप्पणियाँ