विधायक देवेंद्र पटेल दूसरी बार बने जिला कांग्रेस अध्यक्ष

 


सईद नादाँ, बेगमगंज

              अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा मप्र के 71 जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष की आज घोषणा कर दी है।

 रायसेन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद पर सिलवानी बेगमगंज क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल को नियुक्त किया गया है।श्री पटेल पूर्व में भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं।उनकी नियुक्ति पर मिलीजुली प्रतिक्रिया हो रही है।

 उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पुष्प मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई देते हुए अ.भा.कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , राहुल गांधी , प्रांतीय अध्यक्ष जीतू पटवारी , कमलनाथ , दिग्विजयसिंह , उमंग सिंगार सहित सभी बरिष्ठजनों का आभार प्रदर्शन किया है।

फोटो - नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष विधायक देवेंद्र पटेल ।

टिप्पणियाँ