*रक्षाबंधन पर्व मनाना अर्थात जीवन में नैतिक मूल्यों, दिव्यगुणों का मान रखना : बीके डॉ. रीना दीदी*

 


सईद नादाँ, बेगमगंज

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राय समाज मंदिर कबीट चौराहा स्थित सेवाकेंद्र में रक्षाबंधन का पावन पर्व एवं स्नेह मिलन समारोह प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के साथ में मनाया गया।

 जिसमें भोपाल से पधारी आदरणीया राजयोगिनी बीके डॉ. रीना दीदी ने सभी को परमात्म रक्षा सूत्र बांधकर सभी को परमात्मा से जुड़ने के लिए मेडिटेशन को अपनाने के लिए कहा।

कार्यक्रम में अतिथिगण नपाध्यक्ष संदीप लोधी , उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी ,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर , संदीप विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह ठाकुर वीरेंद्र यादव, बीके डॉ.पीएस ठाकुर, लोकेंद्र लोधी, राजेश घोषी, बबलू यादव ,अजय जाट ,संजय सोलंकी , पवन दुबे , गुलाब रजक, , सचिन जैन, मनोज सोनी, राजेश घोषी, शिव सेन, चंद्रेश जैन आदि उपस्थित थे।

बीके डॉ. रीना दीदी ने उपस्थित सभी भाई बहनों को परमात्म संदेश सुनाया कि हम सभी को अपने जीवन में सद्भावना, स्नेह, शांति, प्रेम, आनंद, दया, करुणा एवं भलाई के विचारों को अपने जीवन में समाहित करके जीवन को खुशहाल एवं तनाव मुक्त बना करके समाज को एक सकारात्मक मार्गदर्शन देकर स्वर्णिम संसार की स्थापना में हम सभी को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करना है।

स्नेह मिलन कार्यक्रम में आए हुए सभी भाई बहनों का ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से बहुत ही सुंदर आत्म स्मृति का तिलक लगाकर एवं अंग वस्त्र पहना करके सभी अतिथियों का सम्मान किया गया, साथ-साथ सभी सभी ने ब्रह्माभोजन भी स्वीकार किया।

 फोटो - नपाध्यक्ष संदीप लोधी को राखी बांधते हुए बीके डॉ. रीना दीदी ।

टिप्पणियाँ