सईद नादां, रायसेन
किसान जागृति संगठन के प्रमुख इरफान जाफरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे से मुलाकात का ग्राम बागौद में पकड़ी गई नकली डीएपी खाद को लेकर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन में कहा गया कि नकली खाद को लेकर जो जांच की गई है उसमें इन बिंदुओं को भी जांच की जाए जिसमें
इन्दौर निवासी पराग जैन खाद की नई बोरी सप्लाई करता था पराग जैन ने ही शाहिद को बोरियां उपलब्ध कराई। जो ट्रक जप्त किया है उसमें खाद की नई बोरियां हैं।
पराग जैन के पास नई खाद की बोरी कहां से आई।पराग जैन ने शाहिद खान के अलावा देश में कहां-कहां खाद् बोरी सप्लाई की। पराग जैन को नई खाद की बोरी कौन उपलब्ध कराता था।
खाद की नई बोरी किस फैक्ट्री पर छपाई होती है। जिस फैक्ट्री में खाद की बोरी की छपाई होती है उस फैक्ट्री वाले को नहीं पकड़ा गया।जिस फैक्ट्री में खाद की बोरी छपती थी वहां से देश और प्रदेश में कहां-कहां बोरियां जाती थी।
जहाँ बोरियां जाती थी वहां के नकली खाद बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
नकली खाद बेचने में बहुत सारे व्यक्ति संलिप्त हैं उस पूरी चैन के खिलाफ कार्यवाही की जाए। नकली खाद बेचने वालों में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ रासुका लगाई जाए।
कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है इस पर चोट की है देश की अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है। प्रतिनिधि मंडल में किसान जागृति संगठन के कार्यालय प्रभारी विजय चौक से और राजेंद्र सिंह राजपूत मलखान सिंह ठाकुर शामिल थे ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें