सईद नादाँ, बेगमगंज
जयस्तंभ से विशाल तिरंगा यात्रा पूर्वमंत्री रामपाल सिंह के नेतृत्व में प्रारंभ हुई । सैकड़ों स्टूडेंट्स , खिलाड़ी , भाजपा कार्यकर्ता ,पार्षदगण , नगरपालिका कर्मचारी ,समाजसेवी एवं पूर्व सैनिक तिरंगा झंडे के साथ सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के स्टूडेंट्स की बैंडबाजा पार्टी एवं " मेरी जान तिरंगा है " गीत की सुमधुर धुन के साथ मुख्य मार्ग से निकली।
तिरंगा रैली के सूत्रधार नपाध्यक्ष संदीप लोधी सहित , एसडीएम सौरभ मिश्रा , तहसीलदार प्रमोद उइके , सीएमओ राजेन्द्र शर्मा , बीईओ राजेन्द्र श्रीवास्तव , प्राचार्या सिस्टर मरीना , प्राचार्य बृजेश सिंह चौहान , थानाप्रभारी राजीव उइके , खेल समन्वयक सुभाष रैकवार , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर , नगर मंडल अध्यक्ष अजय जाट, जिला प्रतिनिधि कमल साहू , हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर , जिला मीडिया हरि साहू , नगर मीडिया प्रभारी गोविंद गोलू कूड़ारिया सहित सैकड़ों की मौजूदगी रही।
संचालक प्रदीप सोनी शून्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी
देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामपाल सिंह कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसमें वीर सपूतों , बलिदानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हमारी सेना का मनोबल ऊंचा करना है। जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा और उनके 5 लड़ाकू विमानों सहित सैकड़ो अस्त्रशस्त्र नष्ट करके उसे घुटनों पर लाया। जिससे पाकिस्तान त्राहिमाम- त्राहिमाम के साथ युद्ध खत्म करने गिड़गिड़ाने लगा।
रैली शौर्य स्मारक सांदीपनि विद्यालय मैदान पर पहुंची
जहां भारत माता के जयकारों से गगन गूंज उठा, राष्ट्रगान एवं देश की एकता अखंडता की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
फोटो - बेगमगंज में तिरंगा रैली का
addComments
एक टिप्पणी भेजें