इंदौर। सांसद खेल महोत्सव के तत्वावधान में खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल में किया गया। जिसमें दस विद्यालयों की टीमों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी के मुख्यआतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने सरस्वती पूजन किया तथा मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य डॉ राशि शाह ने पुष्प गुच्छ से श्री लालवानी का स्वागत किया। इस अवसर पर खेल युवा कल्याण विभाग की प्रभारी एवं ब्लॉक समन्वयक सुश्री लीना श्रीवास , जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत इंदौर के पंकज गोस्वामी स्कूल के खेल अधिकारी चैनू चौहान एडमिनिस्ट्रेटर प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल अखिलेश शर्मा मानेज रना श्रेया सेंधवा जाया , नेहा वानखेड़े शाक्ती , जया जेगडन प्रिया शूखला मेधना सूशील जोशी,उपस्थित थे। श्री लालवानी ने सभी खिलाड़ी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में खेलों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है कई योजनाएं चलाई जा रही हैं । अत: सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ किसी एक खेल में भी पारंगत होना चाहिए। डॉ राशि शाह प्राचार्य प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल के द्वारा सांसद शंकर लालवानी को विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पुरस्कार वितरण भी श्री लालवानी के हाथों संपन्न हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीमें इस प्रकार रही...
पूल ए में विजेता टीम प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल रही वही उपविजेता ट्रॉफी सेंट जेवियर स्कूल को प्राप्त हुई पूल बी में विजेता टीम राज स्कूल रही वही उपविजेता लर्निंग टेंपल स्कूल रहा। सभी विजेताओं को मेडल प्रमाण पत्र एवं टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें