खेत की मेड़ पर चारा काट रहे किसान की करंट लगने से मौत, गांव की बिजली कटी होने के कारण खेत की डीपी से कई लोग डाले हुए हैं डोरी उन्ही डोरियों की चपेट में आया किसान

 


सईद नादाँ, बेगमगंज

 ग्राम नारायणपुर में एक किसान खेत की मेड़ पर चारा काट रहा था इसी दौरान डीपी से गांव में गई बिजली लाइन में फैले करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजनों को जानकारी लगने पर वह उसको सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।

तहसील के अंतिम छोर के गांव नारायणपुर की 20 दिन पूर्व बिजली कंपनी द्वारा गांव की बिजली सप्लाई बंद कर लाइन काट दी है ।

जिसके कारण गांव के कुछ लोग खेत में लगी कृषि पंप के बिजली कनेक्शन की डीपी से तार लाइन डालकर बिजली लेकर उसका उपयोग कर रहे हैं। 

किसान राहुल सिंह दांगी पुत्र गोकुल सिंह 32 वर्ष खेत की मेड़ पर घास काटते समय डीपी के करीब पहुंचा गया और वहां फैले करंट की चपेट में आ गया। उसकी चीख पुकार सुनकर लोग बचाने दौड़े और तत्काल सिविल अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने किसान राहुल को मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों ने बताया कि मृतक शादीशुदा है और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं ।

घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है , जिन्होंने बिजली कंपनी पर आरोप बिजली कंपनी पर आरोप लगाया है कि अगर वो गांव की बिजली नहीं काटते तो ये हादसा नहीं होता । इसके लिए बिजली कंपनी ही जिम्मेदार है। जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने एवं मृतक के अनाथ बच्चों को मुआवजा दिए जाने की ग्रामवासियों द्वारा मांग की गई है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

टिप्पणियाँ