सईद नादाँ, बेगमगंज
पिछले दो माह से नगर में ठप पड़े विकास कार्यो को गति देने के उद्देश्य से उपयंत्री की नियुक्ति को लेकर नपाध्यक्ष संदीप लोधी द्वारा गत दिनों नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे से भेंट करके उपयंत्री के स्थानांतरण होने से पिछले दो माह से नगर के करोड़ों रुपए के सभी विकास कार्यों सहित पेयजलापूर्ति , विद्युत व्यवस्था विस्तार एवं अन्य काम होने बंद होने से विकास संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए उपयंत्री की व्यवस्था करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
नपाध्यक्ष लोधी ने बताया कि इन दिनों नगर पालिका में सिविल इंजीनियर का पद रिक्त है, जिसके कारण निर्माण एवं अन्य विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने आयुक्त को समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि सड़क, नाली, पेयजल व्यवस्था, भवन निर्माण तथा अन्य सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं।
उन्होंने आयुक्त से आग्रह किया कि नगर में तत्काल सिविल इंजीनियर की नियुक्ति की जाए, जिससे लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर आमजन को सुविधाएं मिल सकें।
नपाध्यक्ष लोधी ने कहाकि नगर के विकास में किसी प्रकार की रुकावट न आए, इसके लिए प्रशासन का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने भरोसा जताया कि नियुक्ति होने के बाद नगर में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
आयुक्त नगरीय प्रशासन संकेत भोड़वें ने नपाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहाकि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की अड़चन ना आए , इसके लिए सीघ्र उपयंत्री की व्यवस्था की जाएगी।
फोटो - नपाध्यक्ष संदीप लोधी आयुक्त संकेत भोड़वें को ज्ञापन देते हुए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें