सईद नादाँ, बेगमगंज
कान्हा का जन्मोत्सव यादव महा सभा के तत्वाधान में यदुवंशियों के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के साथ हर्षोल्लास से दशहरा मैदान में सामूहिक उत्सव के रूप में मनाया गया।
भगवान श्रीकृष्ण के बाल्य स्वरूप की झांकी सुसज्जित रथ पर सवार होकर दशहरा मैदान से विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद नगर भ्रमण के लिए निकली । जगह - जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा एवं आरती उतार कर भगवान विष्णु के आठवें अवतार द्वापर युग में अवतार लेने वाले कान्हा का आत्मिक स्वागत किया गया ।
कान्हा की शोभायात्रा में प्रचलित वाद्य यंत्रों, अखाड़ों ढ़ोल- ढपला रमतूला एवं बुंदेलखंडी राधे-राधे ग्रुप के कलाकारों की मनमोहन रासलीला नृत्य प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।
शोभायात्रा भोपाल रोड़ , नया बस स्टैंड , महाराणा प्रताप रोड़ , शिवालय चौक , पुराना बस स्टैंड से होते हुए वापिस दशहरा मैदान पहुंची।
मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव , समाजवादी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष गौरी यादव , विशष्ट अतिथि विधायक देवेंद्र पटेल , पूर्व मंत्री रामपाल सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष शेर सिंह यादव , नपाध्यक्ष संदीप लोधी , उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी , मप्र कांग्रेस कमेटी पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर , सियावस हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर , पूर्व अध्यक्ष नवलकिशोर बबलू यादव , पार्षद राजेश यादव , ओमकार यादव , जनपद सदस्य वीरेंद्र यादव , इत्यादि सहित अन्य वक्ताओं ने भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों से कर्मयोगी बनकर अपना जीवन सार्थक करने के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।
समाज के टॉपर स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
दही हांडी उत्सव
25 फिट की ऊंचाई पर बंधी दही मक्खन से भरी दही हांडी तोड़ने के लिए विभिन्न टोलियों के गोविंदाओं ने भाग लिया लेकिन अंततः सोमत कुशवाहा के नेतृत्व माला फाटक के दुर्गा अखाड़े के गोविंदाओं की टोली ने प्रथम प्रयास में मटकी फोड़कर विजेता रही।
जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
इसके पश्चात एक हजार लीटर दही हांडी प्रसाद का वितरण किया गया।
श्रद्धालुओं द्वारा अपने- अपने घरों एवं श्रीकृष्ण राधा मंदिरों में आज कृष्णजन्माष्टमी पर्व को लेकर में बालगोपाल को सुसज्जित वस्त्रों , आभूषणों के साथ संवार कर पालने में सजावट के साथ विराजमान किया गया है।
घरों सहित श्रीराधाकृष्ण मंदिरों में भगवान का जन्मोत्सव रात 12 बजे धूमधाम से मनाया गया। भगवान के अभिषेक , विशेष विशेष श्रृंगार ,आरती, भजन कीर्तन के आयोजन हुए।
फोटो - 1बेगमगंज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम , शोभायात्रा
2 - दही हांडी तोड़ते हुए गोविंदाओं की टोली ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें