पंजाबी महिला विकास समिति ने योगाश्रम में तिरंगा थीम पर की मीटिंग


  इंदौर। पंजाबी महिला विकास समिति ने चोरल के पास एक रमणीय योगाश्रम में स्वास्थय लाभ के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस के बाद तिरंगी थीम पर मासिक मीटिंग सम्पन्न । सदस्यों ने सीखा कि किस तरह से योग द्वारा पूरी उम्र स्वस्थ रहा जा सकता है। सदस्यों ने देशभक्ति के गीत गाकर धूमधाम से स्वतन्त्रता दिवस भी मनाया। प्रोग्राम चेयर पर्सन रश्मी नसवा एवं सुमन सूद ने सदस्यों को मनोरंजक गेम्स खिलाए। इसके पश्चात सदस्यों ने योगाश्रम के सात्विक भोजन का आनंद लिया। समिति की अध्यक्षा अंजू शर्मा ने सबका अभिनंदन किया । सचिव स्वीटी टुटेजा ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समिति की संरक्षिका वीणा साहनी ने पुरुस्कार वितरण किया । निशि गंभीर ने आभार माना।

टिप्पणियाँ