सईद नादाँ, बेगमगंज
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थल गांधी बाजार में जयस्तंभ पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुचि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किए जाने के पश्चात जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक अधिकारियों , समाजसेवियों , कर्मचारियों , विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों , दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया गया।
नगरपालिका भवन पर नपाध्यक्ष संदीप लोधी , तहसील व एसडीएम कार्यालय भवन पर एसडीएम शौरभ मिश्रा, कृषि उपज मंडी समिति प्रशासक एसडीएम सौरभ मिश्रा , सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल भवन पर मैनेजर सिस्टर बलसा , जितेंद्र सिंह तोमर, वनविभाग कार्यालय रेंजर अरविंद अहिरवार , सेमरी परियोजना कार्यालय एसडीओ जल संसाधन अरविंद यादव , ब्लॉक शिक्षा कार्यालय एवं शा. कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बीईओ , प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र श्रीवास्तव ,एसडीओपी कार्यालय आलोक श्रीवास्तव ,थाना भवन टीआई राजीव उइके , शासकीय अस्पताल बीएमओ डॉ. नितिन सिंह तोमर , मप्र आजीविका मिशन कार्यालय समन्वयक सुधीर सोनी , महिला एवं बाल विकास कार्यालय परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी ,
उप जेल जेलर कमलकिशोर कोरी , कृषि भवन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीके नायक , सहकारी बैंक पर शाखा प्रबन्धक हरेंद्र यादव , भा.स्टेट बैंक मैनेजर तेजस्वी पटेल इत्यादि सहित सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों व मदरसों में प्राचार्य एवं पंचायत भवनों में सरपंचों तथा सभी शासकीय एवं अशासकीय भवनों पर संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया।
भा. स्टेट बैंक में पूर्व सैनिकों को मैनेजर एवं स्टॉफ ने सम्मानित किया वहीं मदरसे के बच्चों ने भी आकर्षक रैली निकाली।
फोटो - मुख्य समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुचि पुष्पेंद्र सिंह ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें